राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में पार्षदों ने लिखा SDM को पत्र, वार्डों में छिड़काव करवाने की रखी मांग

जयपुर के चाकसू में कुछ पार्षदों ने नगर पालिका पर उनके वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव ना करवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने एसडीएम को पत्र लिखकर वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराने की मांग की हैं.

सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव, spraying of sodium hypochlorite
जयपुर: चाकसू में पार्षदों ने लिखा SDM को पत्र

By

Published : Apr 11, 2020, 3:23 PM IST

चाकसू (जयपुर).कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चाकसू नगर प्रशासन के जिम्मेदार अफसर हर रोज शहर को सैनिटाइज कराने का दावा कर रहे हैं. जबकि अभी गली, मोहल्लों को सैनिटाइज कराने में नगर प्रशासन के अफसर असफल साबित हो रहे हैं.

स्थानीय पालिका पार्षद कविता गुर्जर, रामरत्न शर्मा, परमजीत सिंह सहित कई पार्षदों का कहना है कि जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. लेकिन चाकसू नगर पालिका की ओर से वार्डों में सैनिटाइज के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति ही हो सकती है. इन पार्षदों का आरोप है कि अधिकांश वार्डों में अब तक सैनिटाइजर स्प्रे (केमिकल) छिड़काव नहीं हुआ.

जयपुर: चाकसू में पार्षदों ने लिखा SDM को पत्र

पढ़ें:कोटा में एक साथ सामने आए 14 Corona Positive, आंकड़ा पहुंचा 33

मामले में पालिका के अधिशाषी अधिकारी बृजेश कुमार गोयल सरकारी आदेश नहीं आने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी को टाल रहे हैं. जबकि पालिका में प्रर्याप्त संसाधन और बजट उपलब्ध है. ऐसे में पार्षदों ने एसडीएम को पत्र लिखकर वार्डों में सैनिटाइजर स्प्रे (केमिकल) छिड़काव कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details