चाकसू (जयपुर).कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चाकसू नगर प्रशासन के जिम्मेदार अफसर हर रोज शहर को सैनिटाइज कराने का दावा कर रहे हैं. जबकि अभी गली, मोहल्लों को सैनिटाइज कराने में नगर प्रशासन के अफसर असफल साबित हो रहे हैं.
स्थानीय पालिका पार्षद कविता गुर्जर, रामरत्न शर्मा, परमजीत सिंह सहित कई पार्षदों का कहना है कि जयपुर सहित प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. लेकिन चाकसू नगर पालिका की ओर से वार्डों में सैनिटाइज के नाम पर केवल कागजी खानापूर्ति ही हो सकती है. इन पार्षदों का आरोप है कि अधिकांश वार्डों में अब तक सैनिटाइजर स्प्रे (केमिकल) छिड़काव नहीं हुआ.