सांसद बेनीवाल ने हिरासत में लिए बजरंग पूनिया को करवाया रिहा जयपुर/दिल्ली. महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण के मामले में दिल्ली में जारी रेसलर के आंदोलन के बीच रविवार को नए संसद भवन की ओर कूच कर रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. इसके बाद राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन कर रहे पहलवानों की आवाज को बुलंद करते हुए दिल्ली के मयूर विहार पुलिस स्टेशन में मौजूद रहकर रविवार देर रात बजरंग पूनिया की पुलिस हिरासत से रिहाई करवाई है.
केंद्र पर जमकर बरसे बेनीवाल :राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और सांसद बेनीवाल रविवार रात करीब 11:30 बजे तक मयूर विहार पुलिस स्टेशन पर मौजूद थे. दिल्ली में मयूर विहार पुलिस स्टेशन के बाहर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठी केंद्र सरकार के इशारे पर आंदोलन कर रहे पहलवानों के साथ पुलिस ने अमानवीय बर्ताव किया है. पूरा देश इसे देख रहा है. उन्होंने कहा कि हम हर कदम पर पहलवानों के साथ खड़े हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नए संसद भवन का कार्यक्रम रखा गया है.
पढ़ें. Wrestlers Protest: बजरंग पूनिया को देर रात रिहा किया गया, कहा- साथियों से बातचीत के बाद आगे की रणनीति तय होगी
साक्षी मलिक के ट्वीट को किया री-ट्वीट : साथ ही सांसद बेनीवाल ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान बताया. उन्होंने साक्षी मलिक के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों के साथ किया गया बर्ताव देश का आम-अवाम याद रखेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के घमंड में केंद्र सरकार ने पुलिस के माध्यम से हमारे देश की बेटियों के साथ जो बर्ताव किया, वह निंदनीय है.
नए संसद भवन की ओर मार्च करने पर पुलिस ने रोका :बता दें कि रविवार दोपहर को जंतर-मंतर से सभी पहलवान नए संसद भवन की तरफ मार्च कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और सभी को हिरासत में ले लिया था. कई घंटों की हिरासत के बाद साक्षी मलिक, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट को पहले ही रिहा कर दिया गया था. इसके बाद पहलवान बजरंग पूनिया को दिल्ली पुलिस ने रविवार रात तकरीबन 12 बजे पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाने से रिहा कर दिया.