जयपुर.शिला माता मंदिर के6 बजे सुबह पट खुले. जिसके बाद मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों मां के दर्शन करने पहुंचे. शिला माता का मंदिर मां के जयकारों से गुंजता रहा. भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. माता के दरबार में भक्त दंडवत करते हुए पहुंचे, तो कुछ भक्त हाथ में दीपक लेकर दर्शन करने पहुंचे.
पुलिस प्रशासन की ओर से दर्शनार्थियों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात है. नगर निगम जोन आमेर की ओर से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए छायादार टेंट, बैरिकेट्स और पीने के पानी की जगह-जगह व्यवस्था की गई है. मंदिर में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए मंदिर के पट खुले रहेंगे. दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे.