जयपुर.हर साल 27 सितंबर को देश भर में विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन और पुरातत्व विभाग की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सभी स्मारकों पर पर्यटकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया. इस दौरान राजस्थानी ठाट बाट के साथ सैलानियों का स्वागत किया गया. स्मारकों पर लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी, जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे.
जयपुर परकोटा में हेरिटेज वॉक : पुरातत्व विभाग के निदेशक महेंद्र सिंह खडगावत के मुताबिक राजधानी जयपुर के आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर पर कच्ची घोड़ी नृत्य, शहनाई वादन, कालबेलिया नृत्य समेत अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के सभी स्मारकों और संग्रहालयों पर पर्यटकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया. इस दौरान पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. सुबह हेरिटेज वॉक आयोजित की गई. महाराजा स्कूल ऑफ आर्ट्स से संघियों का रास्ता, पंडित शिव दिन का रास्ता, मनिहारों का रास्ता, हेरिटेज गली, नाटानियों का रास्ता, ठठेरो की गली से हेरिटेज वॉक आयोजित की गई. वहीं, दूसरी हेरिटेज वॉक जंतर-मंतर, ब्रिज निधि मंदिर, आनंद कृष्ण मंदिर, त्रिपोलिया गेट, महाराजा लाइब्रेरी, नवाब साहब की हवेली, बड़ी चौपड़ से हवा महल तक की गई.