जयपुर.कनाडा के विन्नीपेग शहर में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2023 में राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने सफलता का परचम फहराया है. राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने अब तक इस आयोजन के तहत हुई प्रतियोगिता में तीरंदाजी, तैराकी, कुश्ती और बॉडी बिल्डिंग उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और रजत पदक जीते हैं.
बता दें कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के लिए भारतीय पुलिस की टीम में राजस्थान के 11 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. राजस्थान पुलिस के मुख्य खेल अधिकारी एडीजी विशाल बंसल ने बताया कि वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के तहत तीरंदाजी की स्पर्द्धा में प्रोबेशनर आरपीएस रजत चौहान ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. उन्होंने टारगेट आर्चरी इवेंट में 900 में से 896 स्कोर बनाकर यह पदक अपने नाम किया है. जबकि तैराकी की प्रतियोगिता में आरएसी की द्वितीय बटालियन में तैनात कांस्टेबल अजय सिंह ने दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं. उन्होंने 100 मीटर बैन स्ट्रोक और 50 मीटर मिक्स रिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक जीते हैं.
पढ़ें:बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में रंगरेज ने जीता गोल्ड, राजस्थान पुलिस को किया गौरवान्वित
कुश्ती और बॉडी बिल्डिंग में भी दिखाया दमखमः वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में कुश्ती और बॉडी बिल्डिंग में भी राजस्थान पुलिस के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया है. कुश्ती में उप निरीक्षक देशराज में अपने प्रतिस्पर्धियों को चित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वे सीकर जिले में तैनात हैं. जबकि बॉडी बिल्डिंग में बंटी नीलगर ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक अपने नाम किया है. इसी तरह संजू कुमारी ने भी दो रजत पदक जीते हैं. बंटी नीलगर भीलवाड़ा जिले में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. जबकि संजू कुमारी भरतपुर जिले में कांस्टेबल है.
पढ़ें:वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में राजस्थान पुलिस के 11 खिलाडी दिखाएंगे दम, 28 जुलाई से 6 अगस्त तक कनाडा के इस शहर में होगा आयोजन
6 अगस्त तक होगा आयोजनः 28 जुलाई से शुरू हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 6 अगस्त तक चलेंगे. इन गेम्स में भारतीय पुलिस टीम में शामिल राजस्थान पुलिस के 11 खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्द्धाओं में शामिल हो रहे हैं. कुश्ती, तीरंदाजी, बॉडी बिल्डिंग, तीरंदाजी और तैराकी की स्पर्धाओं का आयोजन हो चुका है. जबकि एथलेटिक्स और बॉक्सिंग की प्रतियोगिता का आयोजन आगामी दिनों में होगा.