जयपुर. चिकित्सा की एक ऐसी पद्धति जो जर्मनी से शुरू हुई और आज कई देशों में प्रचलित है. हम बात कर रहे हैं होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति की. जिसकी मीठी- मीठी गोलियों में बड़े से बड़े रोग का इलाज छुपा हुआ है. इस चिकित्सा पद्धति से जुड़े डॉक्टर्स का दावा है कि होम्योपैथी की दवाओं की मदद से शरीर खुद को ठीक करता है और इसमें रोगी के फैमिली हिस्ट्री और पास्ट के आधार पर इलाज किया जाता है.
डॉक्टर एलसी शर्मा से होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में जानिए : वर्ल्ड होम्योपैथी डे के मौके पर होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने डॉक्टर एलसी शर्मा से खास बातचीत की. अमूमन लोग घर में किसी के बीमार होने पर एलोपैथी डॉक्टर के पास जाते हैं, इसे लेकर डॉ. शर्मा ने कहा कि लोगों में गलतफहमी और भ्रांतियां हैं. समाज में प्रथा थी सुई लगा ली कड़वी दवाई ले ली ठीक हो गया. इसके आधार पर लोग मानसिकता के आधार पर टेंपरेरी ठीक होते थे. होम्योपैथी के जन्मदाता डॉ. सैमुअल हैनीमैन खुद भी एक प्रसिद्ध एलोपैथी डॉक्टर थे, लेकिन सालों तक इलाज करने के बाद वो दुखी हो गए. उन्होंने सोचा कि जो मरीज कभी-कभी जुखाम की दवाई लेने आया करता था, वो जल्दी-जल्दी वापस आने लग गया. जिसके साल में एक दो बार बुखार होता था, वो उनकी दवाई लेने के बाद बार-बार आने लगा. ऐसे में दुखी होकर उन्होंने एलोपैथी इलाज करना बंद कर दिया.
डॉ. शर्मा ने बताया कि डॉ. हैनीमैन को 9 भाषाओं की नॉलेज थी, तो उन्होंने किताबों का ट्रांसलेशन करना शुरू कर दिया. तब उनके पास ट्रांसलेशन करते हुए दो किताबें आई जिनमें से एक कोलिन्स मेटेरिया मेडिका थी और दूसरी किताब थी भागवत. भागवत के स्कंध-1 अध्याय-4 के 33वें श्लोक में लिखा है कि कांटे को निकालने के लिए कांटे की जरूरत पड़ती है और कोलिन्स मेटेरिया मेडिका में लिखा है कि अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति क्लोरोक्वाइन लेता है, तो उसे ठंड लगकर बुखार आता है.
उन्होंने बताया कि डॉ. हनीमैन ने सोचा कि जब मलेरिया का पेशेंट आता है तो उसे क्लोरोक्वाइन ही दी जाती है. तब दोनों किताबों में दिए गए शब्दों के सारांश को समझते हुए उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि जो आपको बीमार करता है, वही ठीक भी करता है. इसी को होम्योपैथी में कहा गया सिमिलिया सिमिलीबस क्यूरेंट. इस सिद्धांत का उन्होंने आविष्कार किया और बहुत सी चीजों को अपने शरीर पर प्रूव करने लगे. डॉ हैनीमैन ने ये भी जाना कि हर कांटे के साथ एक फूल होता है, इसी सिद्धांत को फॉलो करते हुए उन्होंने जितने भी जहर थे, उनकी अच्छाइयां चुनी. जिसे मेडिकल भाषा में कहा जाता है पोटेंटाइजेशन और ट्राइच्युरेशन. इसका मतलब है कि उसके जहर के अंदर की शक्ति निकालना.