जयपुर.राजधानीजयपुर में हेल्थ एंड वेलनेस फेस्ट का रविवार शाम को (World Health and Wellness Fest concludes) समापन हुआ. समापन समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. इस अवसर पर संबोधित करते उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है. इससे उन्हें शारीरिक ही नहीं मानसिक बीमारियों से भी जूझना पड़ता है.
मिश्र ने कहा कि जीवन में सकारत्मकता और रचनात्मकता से (Kalraj Mishra in Health and Wellness Fest) तन-मन को स्वस्थ रखा जा सकता है. इस फेस्ट के माध्यम से लोगों को हर क्षेत्र के अनुभवी और विशेषज्ञों के विचारों का लाभ मिला है. फेस्ट के दूसरे दिन रविवार को कई सेशन आयोजित किए गए. सुबह की शुरुआत हिमाद्री भटनागर के योगा सेशन और लुलु बर्टन की टॉक के साथ हुई.
पढ़ें. उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का दूसरा दिन, भारतीय, पॉप और फ्यूजन बैंड ने मचाई धूम...
इसके बाद 432 लोगों ने पुशअप्स लगाए. इस प्रकार कुल 43272 पुशअप्स लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया गया. पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव, वैभव गलरिया सहित हेल्थियंस रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर अभिक मोएत्रा, मणिपाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर रंजन ठाकुर और दलीप कुमार चोपड़ा ने 'मेडिकल टूरिज्म-स्कोप इन प्रेजेंट सिनेरियो' विषय पर चर्चा की और अपने विचार रखे.
लाईफ जर्नी ऑफ मंदिरा बेदी :प्रख्यात अभिनेत्री और लेखिका मंदिरा बेदी ने मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य, फिटनेस, आदि से संबंधित अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को साझा किया. बेदी ने कहा कि 'ग्रैटिट्यूड' उनकी शक्ति है. उनके पास जो कुछ भी है उसे देखते हुए, उन्हें अपने जीवन में कठिन परिस्थितियों से गुजरने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि दुख से उबरने का एकमात्र तरीका दुख से गुजरना ही है. उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए छोटे लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि अच्छा खाना, व्यायाम करना और खुश रहना भी उन्हें अच्छी त्वचा बनाए रखने में मदद करता है.