जयपुर. आज इस पृथ्वी को संजोए रखने की दरकार महसूस होने लगी है. जिसमें कई चुनौतियां हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रो. सरीना कालिया ने बताया कि धरती को बचाने के लिए हम काम नहीं कर रहे हैं, क्योंकि हम सोच नहीं रहे हैं कि किस डायरेक्शन में हमें काम करना चाहिए. सबसे पहले बात चुनौतियों की करें तो इस धरती के लोग खुद अपने लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं. हर मंच के ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, वॉटर क्राइसिस की बात होती है. लेकिन उनके नजरिए में सबसे बड़ी समस्या है जनसंख्या वृद्धि.
जनसंख्या वृद्धि से उसका प्रेशर संसाधनों पर पड़ रहा है : उन्होंने कहा कि नॉन कन्वेंशनल एनर्जी रिसोर्सेज का यूज करने के लिए बात क्यों की गई. जब हम प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन कर लेंगे, तब जाकर अप्राकृतिक संसाधन इस्तेमाल करने की बात आएगी. जनसंख्या वृद्धि हो रही है तो उसका प्रेशर संसाधनों पर पड़ रहा है, और ग्रीड फॉर्म में इसका दोहन होता चला जा रहा है. वैज्ञानिक भी दोनों सेक्टर पर काम कर रहे हैं किस तरह हमें संसाधनों का दोहन करना चाहिए, कितना उनका उपयोग करना चाहिए. लेकिन सवाल ये उठता है कि जब जनसंख्या बढ़ेगी तो संसाधनों का दोहन भी बढ़ेगा. ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि संसाधन और जनसंख्या बैलेंस होनी चाहिए. लेकिन वर्तमान समय में व्यक्ति का दिमाग लालच की सोच के साथ चलता है. नीड के बजाय ग्रीड के तहत चलता है उस लालच को रोकना होगा.
धरती को बचाने के बहुत से तरीके हैं: एनवायरमेंट साइंस की प्रो. प्रिया ने बताया कि धरती को बचाने के बहुत से तरीके हैं. वर्तमान में प्लास्टिक सबसे ज्यादा नेगेटिव रोल प्ले कर रहा है. ऐसे में जरूरी है कि जिन घरों में सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल हो रहा है, वो उसका उपयोग धीरे-धीरे कम करें और अपने साथ कपड़े के थैले आदि बाजार में ले जाना शुरू करें. जो प्लास्टिक हम इस्तेमाल कर रहे हैं उसे भी रिसाइकिल किया जा सके. तभी इस धरती को बचाया जा सकता है.