राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Vande Bharat : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन, सुनिए CPRO ने क्या कहा - राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को अजमेर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर जयपुर से रवाना किया. गुरुवार से ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है.

Rajasthan Vande Bharat
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन

By

Published : Apr 12, 2023, 7:41 PM IST

वंदे भारत ट्रेन में यात्री सुविधाओं को लेकर किसने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर.प्रदेश में वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने से अजमेर से दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा है. ट्रेन कल सुबह से सप्ताह में 6 दिन संचालित की जाएगी. ट्रेन के कोच से लेकर टॉयलेट तक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. वंदे भारत वर्ल्ड क्लास ट्रेन की तरह है. ट्रेन के डोर ऑटोमेटिक हैं. सफर के दौरान फ्लाइट जैसी सुविधाएं यात्रियों की दी जा रही हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन संचालित की जा रही है. इस ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई हैं. यह वर्ल्ड क्लास ट्रेन है. वंदे भारत ट्रेन का राजस्थान वासियों को काफी समय से इंतजार था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इसका वर्चुअल उद्घाटन करके यात्रियों को बड़ी सौगात दी है.

पढ़ें :Rajasthan Vande Bahrat: अजमेर-दिल्ली वंदे भारत का पीएम मोदी ने किया वर्चुअली उद्घाटन, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गुरुवार से वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से संचालित होगी. शुरुआती दौर में अजमेर से दिल्ली का सफर एक घंटा कम हुआ है. आने वाले समय में ट्रेन की स्पीड में बढ़ोतरी होने से और भी ज्यादा समय की बचत होगी. यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी. यात्री कम समय में दिल्ली पहुंच पाएंगे. दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. ट्रेन के टॉयलेट अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं. टॉयलेट में सिस्टम है, बटन टच करते ही टॉयलेट का डोर ओपन होगा. ट्रेन में स्वदेशी तकनीक का उपयोग किया गया है.

वंदे भारत ट्रेन को इंडिया में ही बनाया गया है. ट्रेन के गेट भी ऑटोमेटिक हैं. ट्रेन में आपातकालीन सुविधाएं दी गई हैं. इमरजेंसी के समय यात्री तुरंत सहायता प्राप्त कर सकते हैं. यात्री अपने सुझाव भी दे सकते हैं, ताकि ट्रेन में और सुविधाओं का विस्तार किया जा सके. यात्रियों के खानपान संबंधी तमाम सुविधाएं ट्रेन में हैं. डेस्टिनेशन के हिसाब से किराया तय किया गया है. अजमेर से दिल्ली का किराया करीब 2000 रुपये है.

पढ़ें :110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी वंदे भारत, ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई हाईस्पीड ट्रेन की रफ्तार

सीटीआई इंचार्ज अजमेर, कुलदीप यादव ने बताया कि अजमेर से दिल्ली तक 440 किलोमीटर के सफर में यात्रियों को करीब 1 घंटे का फायदा होगा. ट्रेन में सीट एडजेस्टेबल है. यात्री अपने कंफर्ट के हिसाब से सिर को घुमा सकते हैं. खाना रखकर खाने के लिए प्रत्येक सीट पर स्टैंड लगा हुआ है. मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग की सुविधा दी गई है. पानी की बोतल रखने के लिए सीट के नीचे सुविधा दी हुई है. यात्रियों को कोई परेशानी होने वे ड्राइवर से संपर्क कर सकते हैं. ट्रेन की स्पीड 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से रहेगी. आगामी दिनों में स्पीड में बढ़ोतरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details