जयपुर. आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने एक-एक वोट की गणित लगाना शुरू कर दिया है. प्रवासी राजस्थानियों के जरिए बीजेपी सत्ता वापसी की तैयारी में नज आ रही है. इसके लिए 8 जनवरी को बीजेपी अलग-अलग राज्यों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों का सम्मेलन राजधानी में कराने जा रही है. इन प्रवासियों के जरिये बीजेपी इनके रिश्तेदारों को भी पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने की कोशिश (BJP targeting Pravasi Rajasthani voters) करेगी.
15 राज्यों के प्रवासी होंगे शामिल: प्रवासी राजस्थानी प्रकोष्ठ के संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि 8 जनवरी को नारायण सिंह सर्किल स्थित इन्द्र लोक नसियां में प्रवासी राजस्थानी प्रकोष्ठ की एक दिन की कार्यशाला आयोजित की (Workshop of BJP Overseas Cell on January 8) जाएगी. इसमें करीब 15 राज्यों के प्रकोष्ठ से प्राधिकारी शामिल होंगे. इस आयोजन के पीछे मंशा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इन प्रवासियों को बीजेपी की रीति और नीति से जोड़ा जाए. इस कार्यशाला में महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, नेपाल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, चेन्नई, बैंकॉक, जापान, जर्मनी आदि जगहों से चुनिंदा 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे.
पढ़ें:Pravasi Bhartiya Divas 2023 : प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियां पूरी, इंदौर में सज रहीं चाट-चौपाटियां
इसके साथ ही प्रवासी प्रकोष्ठ के सभी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और जिला संयोजक, जिला सह संयोजक उपस्थित रहेंगे. कार्यशाला को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि राजस्थान चुनाव के संदर्भ में प्रवासी राजस्थानियों के सुझाव भी आमंत्रित किए जाएंगे. इसमें प्रवासी चुनाव में कैसे भागीदारी निभाएंगे, इस पर भी विचार होगा तथा उनकी जिम्मेदारियां भी तय की जा सकती हैं.