राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने चाकसू में महंगाई राहत शिविर का किया अवलोकन - चाकसू में महंगाई राहत शिविर

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने चाकसू में महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड सौंपे.

Womens Commission President Rehana Riyaz inspected mehngai rahat camp in Chaksu
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने चाकसू में महंगाई राहत शिविर का किया अवलोकन

By

Published : Apr 29, 2023, 8:05 PM IST

चाकसू (जयपुर). राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चाकसू क्षेत्र के दौरे पर रहीं. यहां उन्होंने विभिन्न स्थानों पर सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया. रियाज ने लाभार्थियों को गारंटी कार्ड भी सौंपे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत बढ़ेगी.

रेहाना रियाज ने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. साथ ही कहा कि मंहगाई के नाम पर सत्ता में आई भाजपा की केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम 400 रुपए से 1200 रुपए तक कर दिया. जबकि कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर को सिर पर लेकर मंहगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली भाजपा की नेत्रियां गायब हो गई हैं. केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के नाम पर लोगों को गैस सिलेंडर तो बांट दिए, लेकिन दाम इतने बढ़ा दिए गए हैं कि लोगों ने सिलेंडरों को अपनी छतों पर रख दिया है.

पढ़ेंःमहंगाई राहत कैंप से गरीब बालिका के घर पहुंचा उजियारा, ऐसे तुरंत जारी हुआ कनेक्शन

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार अब 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देकर महंगाई से राहत देने का काम कर रही है. इस मौके पर रेहाना रियाज ने उपजिला अस्पताल के पास संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया और वहां बैठकर भोजन भी किया. इस दौरान चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर, SDM अशोक रिणवा, उपजिला अस्पताल के पीएमओ डॉ रितुराज मीणा, पालिका EO सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

पढ़ेंःमहंगाई राहत कैंप में कार्मिकों ने की लापरवाही, तो होगी कार्रवाईः रमेश चंद मीणा

रेहाना ने कुमावत क्षत्रिय समाज के चतुर्थ विवाह सम्मेलन में भी शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी विभिन्न समाजिक योजनाओं के माध्यम से सर्व समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं. ऐसे में इस के आयोजन होने चाहिए. साथ कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए बेटे-बेटियों को समान रूप से शिक्षा व संस्कार देन चाहिए. इस अवसर पर विवाह समिति अध्यक्ष लल्लूलाल कुमावत और आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों ने स्थानीय विधायक से समाज के लिए छात्रावास की मांग की. वहीं, कोटखावदा के रूपाहेड़ी कलां स्थित मनसा माता मंदिर परिसर में जांगिड़ ब्रह्मण समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 23 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details