चाकसू (जयपुर). क्षेत्र में शुक्रवार को स्काईलार्क संस्था द्वारा महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्काईलार्क संस्था की डायरेक्टर सुमन कुमावत द्वारा सांसद और आए हुए सभी अतिथियों का पुष्पमाला भेंट कर स्वागत किया गया.
महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इस कार्यक्रम में दौसा सांसद जसकौर मीणा ने कहा कि केन्द्र सरकार महिलाओं के हितों के लिए समर्पित है, सरकार ने जनधन खाते खोलकर महिलाओं को बैंक खाते का मालिक बनाया है. इसके साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला समूह को दिए जाने वाले दस लाख रुपये की ऋण सीमा को भी बढ़ाकर बीस लाख रुपये कर दिया है.
पढ़ेंःसीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने पौधारोपण अभियान का किया आगाज, जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इसके पीछे सरकार की मंशा है कि महिला देश को आत्मनिर्भर बनाने में आगे आए. महिलाएं पिसाई, मसाला निर्माण, सिलाई, पशुपालन और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में रूची के अनुसार आगे बढ़े, जिससे उनकी और परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ बने.
सांसद मीणा ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सालों तक जिस पार्टी के हाथ में सत्ता रही, उस पार्टी को महिलाओं और गरीबों से कोई सरोकार नहीं रहा. लेकिन भाजपा सरकार इन वर्गों के लिए कई योजनाएं चला रही है. लाभान्वित और पार्टी कार्यकर्ता इन योजनाओं का प्रचार करें और उनकी क्रियान्विति पर जोर दें.
सांसद मीणा ने बताया कि कोरोना महामारी के इस संकट में केन्द्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की गई है. जिसमें एक लाख करोड़ रुपये का बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रखा गया है. इसके साथ ही सरकार ने मिट्टी का कार्य करने वाले, चमड़े का कार्य करने वाले, हैयर ड्रेसर का कार्य करने वालों सहित कई वर्ग के लघु व्यापारियों और उद्यमियों के लिए अनेको योजनाएं चला रखी है. जिनका फायदा उठाकर वह अपने व्यवसाय को आगे बढा सकते है.
सांसद ने वतर्मान में राजनीतिक सियासी उठापटक पर कहा कि ये तो कांग्रेस में चल रहा है, इसमें भाजपा का क्या रोल है. विधायक के खरीद-फरोख्त के ऑडियो वायरल पर कहा कि सोशल मीडिया में केवल वही देखती है, जो भारत को रचनात्मक तरीके से आग बढ़ाता है.
पढ़ेंःसिरोही: आंखों में मिर्ची डाल सेल्समैन से लूटे 7.55 लाख
इससे पहले सांसद जसकौर मीणा बाईपास स्थित श्रीकामधेनु गोशाला पहुंची और वहां का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया और गोशाला के विकास हेतु आवश्यक सहयोग दिलवाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय चाकसू के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद जसकौर मीणा को पुष्पमाला और भगवान की तस्वीर भेंट कर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया.