राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Women Reservation Bill : वसुंधरा राजे बोलीं- राजस्थान में कदम-कदम पर मातृशक्ति का अपमान, पीएम मोदी ने मजबूती देने की शुरुआत की - Rajasthan Hindi news

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. धर्म रक्षा समिति के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजस्थान में कदम-कदम पर मातृशक्ति का अपमान हो रहा है.

Ex CM Vasundhara Raje
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 6:25 PM IST

जयपुर.पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने महिला अत्याचार और दुष्कर्म के मामलों को लेकर एक बार फिर कांग्रेस की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में कदम-कदम पर महिलाओं का अपमान हो रहा है. यह कैसी सरकार है, जो महिलाओं की इज्जत बचाने के लिए आगे नहीं आ सकती है.

मातृशक्ति को आगे आना होगा :वसुंधरा राजे रविवार को धर्म रक्षा समिति की ओर से जयपुर के रामलीला मैदान में आयोजित मातृशक्ति समागम कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं. इस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि आज प्रदेश में हर तरफ महिलाओं के अपमान की खबरें सुनाई दे रही हैं. एक दिन में 20-20 महिला अत्याचार. कदम-कदम पर मातृशक्ति का अपमान हो रहा है. दुष्कर्म के तो हजारों प्रकरण ऐसे हैं, जो लंबे समय से लंबित हैं. हम सबके दिल में यह बात है कि महिलाओं को न्याय कब मिलेगा. हम सब यह पूछते रहते हैं कि यह कैसी सरकार है जो हमारी महिलाओं की इज्जत को बचाने के लिए आगे नहीं आ सकती? उन महिलाओं का क्या होगा, जिनके प्रकरण अभी भी लंबित पड़े हुए हैं? हालत इतने खराब हैं कि इनसे निपटने के लिए अब मातृशक्ति को आगे आना होगा.

पढ़ें. राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनकी मंशा जनता समझ रही है

मोदी सरकार की तारीफ में पढ़े कसीदे :इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि महिलाओं के बिना समाज में परिवर्तन नहीं हो सकता. एक जमाना था जब महिला अपने आंगन की तुलसी हुआ करती थी. बाहर क्या हो रहा है, उसे नहीं पता होता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाकर संसद में पास किया है. हमारी आवाज को पूरी दुनिया के अंदर उठाने का काम किया है. यह आगे चलकर हमें ताकत देगी, खुद की लड़ाई लड़ने की. हम सब मिलकर उन्हें धन्यवाद देंगे, जिन्होंने यह काम किया है और हम सबको मजबूती देने की शुरुआत की.

हमने पंचायतीराज में 50 फीसदी आरक्षण दिया :वसुंधरा राजे ने कहा कि मातृशक्ति की भागीदारी के बिना किसी भी राष्ट्र का नवनिर्माण नहीं हो सकता है और उसे करने के लिए हम सबको भी आगे आना पड़ेगा. पहली बार राजस्थान में महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े करने का काम हमने अपनी सरकार के समय किया था. जब हमने पंचायत के अंदर महिलाओं को पदों में 50 फीसदी आरक्षण देकर उनको आगे लाने का काम किया. उस समय हमारे घर-परिवार के पुरुषों ने कहा था कि क्यों समय खराब कर रहे हो. यह कुछ नहीं कर सकेंगी. यह तो घूंघट के पीछे हैं, काम तो हमें ही करना पड़ेगा.

पढ़ें. Rajasthan : वसुंधरा राजे बोलीं - द्रौपदी को बचाने श्रीकृष्ण आए थे, मेरे लिए आएंगी नारी शक्ति, मैं नहीं छोड़ूंगी राजस्थान

महिला अत्याचार पर रोक, तभी हमारा मुकाम :उन्होंने कहा कि पहले विधानसभा में दो महिला विधायक थीं, आज 24 हैं. जब विधानसभा में यह विधेयक लागू हो जाएगा तब मुझे विश्वास है कि महिला विधायकों की संख्या 24 हो जाएगी. यह बहुत बड़ी बात होगी, लेकिन यहां बात खत्म नहीं होगी. हमारा मुकाम तब पूरा होगा, जब महिला अत्याचार पर रोक लग सकेगी.

मैं राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी :वसुंधरा राजे ने सिविल लाइन्स स्थित अपने बंगले पर शनिवार को एक कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी इस अटूट शक्ति की वजह से मैं राजस्थान से कहीं नहीं जाऊंगी. आपके साथ आपकी आवाज उठाने में कोई कमी नहीं रखूंगी. आपकी शक्ति, आपका साथ, आपका आशीर्वाद बना हुआ है. यह इतना मजबूत है कि जो कोई तोड़ने की कोशिश करेगा, टूटेगा नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जाति को मानती नहीं हूं. जाति केवल दो ही हैं, महिला और पुरुष. अगर राजस्थान में आप हमारी जाति की गणना करें तो आधी शक्ति हमारी महिलाएं हैं.

Last Updated : Sep 24, 2023, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details