राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, SDM कार्यालय के सामने चूल्हा जलाकर बनाया खाना - Jaipur Chaksu news

जयपुर के चाकसू उपखण्ड कार्यालय पर शुक्रवार को महिलाओं ने चूल्हे पर रोटियां बनाकर गैस बढ़े दामों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही केंद्र सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को ज्ञापन दिया.

जयपुर महिलाओं का प्रदर्शन,  Jaipur news
गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 14, 2020, 5:48 PM IST

चाकसू (जयपुर).केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस के दाम बढ़ाने के विरोध में जिला देहात महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कविता गुर्जर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन चाकसू उपखण्ड कार्यालय पर किया गया. साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

गैस सिलेंडर के बढ़े दामों को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

इस दौरान महिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर की अगुवाई में महिलाओं ने उपखण्ड कार्यालय के मेन गेट पर बैठकर गैस सिलेंडर की पूजा की. साथ ही चूल्हे पर रोटियां बनाई. विरोध कर रही महिलाओं का आरोप है कि केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई रसोई गैस के दाम के कारण महिलाओं का घर का बजट बिगड़ गया है.

पढ़ेंः जयपुर : किशनपोल बाजार में लगे CCTV, जल्द शुरू होगी WI-FI सुविधा

इसलिए केंद्र सरकार को आम आदमी की चिंता कर बढ़े हुए गैस सिलेंडर के दाम को वापस लेना चाहिए. वहीं इन मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details