राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला दिवस : हरमाड़ा पुलिस थाने में महिला पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान - Respect for women police

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को जयपुर के हरमाड़ा पुलिस में सम्मान समारोह आयोजन किया गया. जिसके तहत महिला पुलिसकर्मियों और चौमू एसीपी का सम्मान किया गया.

जयपुर खबर, Jaipur news
महिला पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

By

Published : Mar 8, 2020, 8:18 PM IST

हरमाड़ा (जयपुर). राजधानी के हरमाड़ा थाना पुलिस में तैनात थानाधिकारी रमेश सैनी ने एक अनूठी पहल शुरू की. जिसके तहत पुलिस थाने में रविवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें पुलिस थाने में तैनात 6 महिला कर्मियों के साथ चौमू एसीपी प्रियंका कुमावत को भी प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. समारोह में सभी महिला कर्मियों ने अपने अनुभव भी साझा किए. वहीं एसीपी प्रियंका कुमावत ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं का सम्मान बेहद जरूरी है.

महिला पुलिसकर्मियों का हुआ सम्मान

पढ़ेंः जयपुरः विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 40 महिलाओं को मिला सम्मान

वहीं थानाधिकारी रमेश सैनी कहा की महिलाएं पुरुषों से कहीं भी कम नहीं है. महिला और पुरुष दोनों एक समान है. उन्होंने कहा कि पुलिस थाने में तैनात महिला कर्मचारी पुरुषों की तुलना में कहीं भी कम नहीं है. जो भी टास्क उन्हें दिए जाते हैं वे उन टास्क को पूरा करती हैं. इस दौरान महिला कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. महिला कर्मचारियों ने बताया कि पहली बार महिला दिवस पर थाने में उन्हें आधिकारियों के बीच सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details