आमेर (जयपुर). जिले मुख्यालय से सटे ग्रामीण इलाके में बदमाशों के हौसलें बुलंद है. महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने व घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बचाव में आए लोगों पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. भीड़ को आते देख बदमाश फरार हो गए. मौके पर पहुंची आमेर पुलिस की ओर से घटना की जांच की जा रही है.
जयपुर में गाली-गलौज का विरोध करने पर महिलाओं के साथ मारपीट, चाकू से किया हमला - amer
जयपुर के आमेर इलाके में बदमाशों की ओर से महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की गई. महिलाओं ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने घरों में घूसकर महिलाओं के साथ मारपीट कर दी. इस दौरान बचाव करने आए कुछ लोगों पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था.
बाल खींचकर अभद्रता के आरोप
मामला आमेर इलाके में लालवास गांव की भोपा की ढाणी का हैं, जहां बदमाशों ने ढाणी में घुसकर घर के दरवाजे पर खड़ी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की. महिलाओं ने जब इस बात कि विरोध किया तो बदमाश घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे. बदमाशों ने महिलाओं के बाल खींचकर अभद्रता की. महिलाओं के चिल्लाने पर कुछ लोग बचाव करने के लिए पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला दिया.
भीड़ को देखकर भागे बदमाश
लोगों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों को देखकर बदमाश गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची आमेर थाना पुलिस ने पीड़ितों से घटना की जानकारी ली और बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई जगह नाकाबंदी कराई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोग बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.