बस्सी (जयपुर). महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढाओं को लेकर गुरुवार को क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बस्सी उपखण्ड अधिकारी राम कुंवार वर्मा और अध्ययक्षता विभाग के नोडल अधिकारी मेनका वरधानी रहे. इस अवसर पर मुख्य रामकुवार वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म और उसके अस्तित्व को जोखिम में डालता है उस मानसिकता का त्याग करना पड़ेगा. इससे बालिकाओं को समान प्यार और शिक्षा मिल सकेगी और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर उन्हें मिल सकेगा.
वहीं तहसीलदार प्रेमराज मीणा ने कहा जन्म से पूर्व लिंग पहचान के आधार पर ही रही कन्या भ्रुण हत्या को व्यक्तिगत रूप से और सामूहिक रूप से समाप्त करने की मुहिम में अपना भर पूर सहयोग दें. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला अधिकारिता विभाग की नोडल अधिकारी मेनका वरधानी ने कहा प्रदेश और देश में महिलाओं और पुरूषों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के संदेश को गांव गांव और ढाणीयो तक पहुचाएं जिससे लोगों में बेटियों के बारे में सोच सकारात्मक रहे.
ये भी पढ़ें:जैसलमेर: हाईटेंशन तारों से गोडावण को बचाने के लिए लगाए जा रहे 1842 बर्ड डायवर्टर
ये भी पढ़ें:जोधपुर: शौचालय के पैसे नहीं मिलने पर व्यक्ति ने पंचायत समिति कार्यालय में किया आत्मदाह का प्रयास