शाहपुरा (जयपुर).क्षेत्र के निकट खोरालाड़खानी ग्राम पंचायत की कपूरियो की ढांणी के पास खेत में संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला है. विवाहिता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान सुराणा निवासी ममता बावरिया के रूप में हुई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत पेड़ से शव लटके मिलने की सूचना मिलने पर शाहपुरा पुलिस उपाधीक्षक नेहा अग्रवाल और मनोहरपुर थाना प्रभारी रामस्वरूप मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर निम्स अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
थाना प्रभारी रामस्वरूप बैरवा ने बताया कि घटनास्थल के पास से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि खोरालाड़खानी गांव के पास एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों से शिनाख्त करवाई. मृतका की पहचान सुराणा निवासी ममता बावरिया के रूप में हुई. पुलिस ने मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर मौके पर बुलवाया.
पढ़ें:कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव
परिजनों ने शव की शिनाख्त की. मृतका के परिजनों का कहना है कि मृतका बिना बताए अपने घर से बाहर चली गई थी. इसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि मृतका ने आत्महत्या की है या फिर हत्या कर उसे लटकाया गया है, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. फिलहाल पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है.