राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में शाहपुरा के निकट गड्ढे में मिला महिला का शव - राजकीय अस्पताल

जयपुर में शाहपुरा के निकट करीरी गांव में एक महिला का शव गड्ढे में दबा हुआ मिला है. पुलिस ने जेसीबी की सहायता से गड्ढे की खुदाई करवाकर शव को बाहर निकलवा कर जांच शुरू कर दी है.

body of Woman, जयपुर की खबर
जयपुर में शाहपुरा के निकट गड्ढे में मिला महिला का शव

By

Published : Dec 7, 2019, 2:23 AM IST

शाहपुरा (जयपुर).जिले में शाहपुरा के निकट अमरसर थाना इलाके के करीरी गांव स्थित पीरावाला जोहड़े में एक महिला का शव गड्ढे में दबे होने का मामला सामने आया है. गड्ढे में शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गई है.

जयपुर में शाहपुरा के निकट गड्ढे में मिला महिला का शव

सूचना मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर अमरसर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी की सहायता से गड्ढे की खुदाई करवाकर शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने जयपुर से एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. टीम ने मौके से नमूने एकत्रित किए हैं.

पढ़ें- राजस्थान होमगार्ड का 57वां स्थापन दिवस समारोह, मुख्यमंत्री ने की जवानों की हौंसला अफजाई

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय युवक करीरी गांव स्थित पीरावाला जोहड़े की तरफ से गुजर रहा था. इसी दौरान जोहड़े में बने एक गड्ढे में एक कुत्ता पंजों से मिट्टी कुरेद रहा था. युवक ने गड्ढ़े के पास जाकर देखा तो गड्ढे से एक हाथ बाहर दिखाई दिया. इस पर युवक ने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए. पुलिस ने महिला के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. अभी तक महिला के शव की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच और शिनाख्तगी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details