जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार की मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के मेल स्टाफ ने फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को धक्के मारकर आवास से बाहर निकाल दिया. वीडियो वायरल होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया है. विपक्ष ने इस दुर्व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार और मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठाया. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने कहा कि घमंडी कांग्रेस के अंतिम दिन दूर नहीं. वहीं महिला आयोग ने भी इस तरह की घटना को गंभीर बताते हुए संज्ञान लेने की बात कही.
ये है मामला
वायरल वीडियो मंत्री ममता भूपेश के जयपुर स्थित सरकारी आवास का बताया जा रहा है. इसमें फरियाद लेकर बंगले पर पहुंची एक महिला को धक्का देकर बाहर निकाला जा रहा है. वीडियो में फरियादी कहती हुई सुनाई दे रही है- 'मैं कर लूंगी जो मुझसे होगा'. जवाब में मंत्री ममता भूपेश भी कह रही हैं कि कर लेना जो करना है. इसके बाद मंत्री अपने आवास में अंदर चली जाती है. इसके बाद मंत्री के मेल स्टाफ ने महिला को धक्के मारकर बंगले से बाहर निकाला दिया. पूरे घटनाक्रम के बाद मंत्री इस मामले में चुप्पी साध ली है. वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पीड़ित महिला मंत्री के विधानसभा क्षेत्र की है औऱ शिक्षा विभाग में ट्रांसफर की अर्जी लेकर मिलने आई थी.
पढ़ें.राजस्थान के चिकित्सा मंत्री का वीडियो वायरल...महिला को डांटा...कहा बकवास मत करो, गेट आउट