राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में महिला की हत्या और 21 माह के मासूम के अपहरण की वारदात को सुलझाने में जुटी तमाम स्पेशल टीम - आला अधिकारियों

मंगलवार देर शाम को प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित यूनिट टावर में 30 वर्षीय श्वेता तिवारी की हत्या करने वाले और उसके 21 माह के बेटे श्रीयम का अपहरण करने वाले बदमाशों का कोई भी ठोस सुराग अबतक पुलिस नहीं जुटा पाई है. अब भी पुलिस इसकी जांच-पड़ताल में लगी हुई है.

Woman murdered in Jaipur, जयपुर में बच्ची का अपहरण
महिला की हत्या, बच्ची का अपहरण

By

Published : Jan 8, 2020, 3:20 PM IST

जयपुर.मंगलवार देर शाम को प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित यूनिट टावर में 30 वर्षीय श्वेता तिवारी की हत्या की गई और साथ ही साथ उसके 21 महीने के बेटे के अपहरण का मामला सामने आया है.

महिला की हत्या, बच्ची का अपहरण
बता दें, कि पुलिस मृतका के पति से भी प्रकरण के बारे में पूछताछ कर रही है. हत्यारों तक पहुंचकर इस प्रकरण का खुलासा करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम और ईस्ट जिले की तमाम स्पेशल टीम एकत्रित हुई है.

वहीं जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो जल्द ही प्रकरण का खुलासा किया जाएगा. मृतका श्वेता तिवारी के परिजन बुधवार को कानपुर से जयपुर पहुंचे जहां पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर उन्होंने मृतका के पति रोहित पर ही श्वेता की हत्या करने के आरोप लगाए हैं.

पढ़ें: सर्द रात भी नहीं डगमगा सकी किसानों के हौसले, बोले- अब बस गहलोत सरकार से आस

परिजनों ने रोहित पर श्वेता को प्रताड़ित करने और मारपीट करने के आरोप भी लगाए हैं. जिसके चलते पुलिस का शक अब रोहित के पर है.एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रकरण में फिलहाल हत्यारों के बारे में अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है. लेकिन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की जांच की जा रही है.

मृतका के परिजनों ने भी मृतका के पति पर शक जाहिर किया है और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए प्रकरण की जांच की जा रही है. वहीं 21 माह के श्रीयम की तलाश में भी पुलिस की विभिन्न टीम जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details