जयपुर.प्रदेश में बढ़ते महिला उत्पीड़न और शुक्रवार को राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में एक महिला की अधजली लाश मिलने के मामले को लेकर युवाओं में आक्रोश है. इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराने के लिए शाम को जयपुर के स्टेच्यू सर्किल पर एकत्रित हुए. यहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सड़कों पर उतरकर न्याय के लिए पदयात्रा निकालने का ऐलान भी किया.
राजस्थान की कांग्रेस सरकार सो रही: एबीवीपी की महानगर मंत्री ट्विंकल शर्मा ने बताया कि जमवारामगढ़ में एक महिला का अधजला शव मिला है. बीते दिनों सीकर में दसवीं की छात्रा के साथ दरिंदगी हुई. इस तरह की घटनाओं के विरोध में एक महीने पहले ही सोती हुई सरकार को जगाने के लिए करौली से जयपुर तक पैदल मार्च भी किया था. मुख्यमंत्री सीकर में घटनास्थल के 50 किलोमीटर नजदीक भी गए, लेकिन उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मिलना तक उचित नहीं समझा. उनकी राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी पाली आती हैं, राहुल गांधी महारानी कॉलेज जाते हैं, लेकिन उनको ये नहीं दिखता की राजस्थान की कांग्रेस सरकार सो रही है.