जयपुर. राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में एक कंपनी के मालिक के खिलाफ महिला कर्मचारी ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज करवाया है. महिला कर्मचारी का आरोप है कि कंपनी मालिक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.
महिला का आरोप है कि आरोपी के दोस्तों ने भी उसके साथ संबंध बनाए. चित्रकूट थानाधिकारी गुंजन सोनी ने बताया कि 24 साल की एक युवती ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. उसने रिपोर्ट में बताया कि साल 2021 में अगस्त महीने में उसने वैशाली नगर स्थित एक कंपनी में नौकरी शुरू की थी. एक दिन कंपनी मालिक उसे मीटिंग के बहाने अपने साथ ले गया. अजमेर रोड पर एक जगह मीटिंग के बाद उसे वह नाश्ता करने के बहाने एक होटल में ले गया. जहां उसने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिससे वह ऑफिस पहुंचकर बेहोश हो गई. युवती का आरोप है कि ऑफिस में अचेत हालत में मालिक नजरे आलम ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान उसका वीडियो बना लिया.