सांसद दीया कुमारी ने पीड़िता से की मुलाकात जयपुर.राजस्थान के प्रतापगढ़ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ. घटना सामने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को जांच और दोषियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देश देते हुए प्रतापगढ़ भेजा है. वहीं विपक्ष ने महिलाओं पर हो रही इस तरह की घटनाओं पर गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ सहित तमाम पार्टी के नेताओं ने गहलोत सरकार पर हमला बोला. बीजेपी ने कहा प्रदेश में महिला सुरक्षित नहीं सीएम गहलोत इस्तीफा दें.
महिला सुरक्षित नही, इस्तीफा दे गहलोत :बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील में महिला अत्याचार की रोंगटे खड़े कर देने वाली अत्यधिक शर्मनाक घटना सामने आई है. प्रदेश में लगातार हो रही इस तरह की घटना सरकार की नाकामी का जीता जागता उदाहरण है. जोशी ने कहा कि घटनाएं इसलिए भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि प्रदेश की सरकार का अपराधियों में डर नहीं है. जब सरकार ही अपराधियों को बचाने में लगी हो तो अपराध पर अंकुश लगने की बात तो सोचना भी बेइमानी है. जोशी ने पूछा कि राजस्थान की महिलाएं लगातार सुरक्षित क्या सीएम अशोक गहलोत आपकी सरकार सिर्फ सत्ता भोगने आई है, प्रदेश की महिलाओं की इज्जत का कोई मोल नहीं ?
पढ़ें Woman Disrobed in Rajasthan : प्रतापगढ़ में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, CM का पुलिस को सख्त निर्देश
आज राजस्थान फिर शर्मसार है, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया ट्वीट :प्रतापगढ़ जिले की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने का अश्लील वीडियो वायरल होता रहा और घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ने इस कदर पैर पसारे है कि आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है. महिला अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाने की जिम्मेदार स्वयं कांग्रेस सरकार की है. राजे ने पूछा कि मुख्यमंत्री की आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत और चीखें आपकी कांग्रेस सरकार को सुनाई नहीं देतीं ? महिला अत्याचार की घटना का प्रशासन को भनक नहीं लगना बताता है कि आखिर राजस्थान क्यों महिला दुष्कर्म और अत्याचार में नंबर 1 पर है. मेरी सभी से अपील है "पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस बेटी के साथ जो निंदनीय घटना घटी है, उससे संपूर्ण राजस्थान शर्मसार हुआ है. अपराधियों ने सारी सीमाएँ लांघ दी हैं, लेकिन आप सब कृपया वायरल हो रहे वीडियो को और अधिक पोस्ट ना करें."
पढ़ें Woman disrobed in Rajasthan : प्रतापगढ़ मामले में 3 गिरफ्तार, महिला के पति ने निर्वस्त्र करवाई थी परेड
जघन्य अपराध के लिए कोई स्थान नहीं :नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ में महिला के साथ हुए अनाचार की घटना सरकार के माथे पर कलंक और बेहद शर्मनाक है. गहलोत के जंगलराज में कोई दिन ऐसा नहीं गुजरता जब कोई निर्भया कांड आकार नहीं लेता हो. राज्य में बहन बेटियों के साथ अत्याचार की पराकाष्ठा हो गई है. राठौड़ ने कहा कि किसी सभ्य समाज में महिलाओं के साथ ऐसे जघन्य अपराध के लिए कोई स्थान नहीं है. प्रतापगढ़ में ना केवल महिला के साथ अनाचार हुआ बल्कि वीडियो भी वायरल किया गया. गृहमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत पूरी तरह नाकाम और विफल साबित हुए हैं. मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए.
पीड़िता से दीया कुमारी ने मुलाकात की :राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रतापगढ़ जिले के धरियावद में पीड़िता से मुलाकात की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से महिला अत्याचार बढे़ हैं, यह कांग्रेस सरकार का फेलियर है. यह शायद पहला मौका है जब मुख्यमंत्री स्वयं पीड़िता से मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले अलवर में गैंगरेप पीड़िता से मिलने के लिए मुख्यमंत्री तभी गए थे जब राहुल गांधी आए थे. आज भी इसलिए आएं है क्योंकि उन्हें ये जानकारी मिल गई कि भाजपा महिला मोर्चे की टीम यहां पहुंच रही है. चुनाव सामने तो मुख्यमंत्री को पीड़िता का दर्द सताने लगा और जल्दबाजी में हेलीकॉप्टर से पीड़िता से मुलाकात को भी चुनावी इवेंट बना दिया. दीया कुमारी ने कांग्रेस के आलाकमान पर भी हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की एक नेत्री कहती हैं मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं, तो फिर उन्हें राजस्थान की बेटियों का दर्द क्यों नहीं दिखाई दे रहा? राजस्थान में वो एक बार भी क्यों पीड़िता से मिलने नहीं आई, जबकि उत्तर प्रदेश में छोटी-छोटी घटना पर पहुंच जाती हैं.
महिला मोर्चा ने बनाई मानव श्रृंखला :प्रतापगढ़ की घटना पर महिला मोर्चा का राजधानी जयपुर में गुस्सा फूटा. बड़ी संख्या में महिला मोर्चा कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष रक्षा भंडारी ने निर्देशन में गांधी सर्किल पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराया. इस दौरान मानव श्रृंखला बनाने को लेकर पुलिस और महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं में तनातनी भी देखने को मिली. महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जय श्री गर्ग ने आरोप था कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. जब इन पीड़ित महिलाओं की आवाज उठाई जा रही है तो सरकार पुलिस की लाठी के दम पर उस आवाज को भी दबाने की कोशिश कर रही है.