जयपुर. जिले में 3 दिन पहले एक महिला की मौत हो गई. उसका अंतिम संस्कार पूरे रीति-रिवाज के साथ परिजनों द्वारा करते हुए शव को दफनाया भी गया. लेकिन उसकी मौत के कारणों पर शंका करते हुए इसकी जानकारी लड़की के पीहर वालों की तरफ से पुलिस को दी गई. जिसे संज्ञान में लेते हुए शव को पुन: निकलवाकर पोस्टमार्टम कराते हुए जांच की जा रही है.
बता दें कि घटना राजधानी के झोटवाड़ा क्षेत्र की है. जहां रहने वाले एक युवक विवाह 7 साल पहले क्षेत्र के एक युवती के साथ हुआ था. दोनों के 5 साल की लड़की और 2 साल का लड़का है. लड़की के चाचा ने बताया, कि शनिवार सुबह वह कमरे में संदिग्ध हालात में पंखे पर फंदे से लटकी मिली. पुलिस को सूचना दिए बिना ही लड़की के शव को कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया गया और मामले को दबाने की कोशिश की गई.