रेनवाल (जयपुर).कस्बे के देदिया का बास में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से कृषि कार्य करते समय एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति गम्भीर रूप से घायल हो गया है.
दोपहर करीब 2 बजे दोनों पती पत्नि व्यासों की ढाणी के पास अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. दाेनों बारिश से बचने के लिए खेत में एक खेजड़ी के पेड़ के नीचे बैठ गए. इसके बाद ही तेज गरगराहट के साथ आकाशीय बिजली आसमान को चिरते हुए उन दम्पित पर गिर गई.