राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो मंजिला इमारत से नीचे गिरकर विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मुकदमा - राजस्थान जयपुर में दहेज हत्या का केस की खबरें

जयपुर में दोमंजिला मकान की छत से बहु को धक्का देकर हत्या का मामला सामने आया है. इस हत्या का आरोप दहेज के लालची उसके पति और ससुराल वालों पर लगा है. मायके वालों ने रामगंज थाना जयपुर में बुधवार को दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2023, 7:34 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज थाना इलाके में दो मंजिला इमारत से नीचे गिरने से महिला की मौत हो गई है. इस मामले में मायके वालों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मायके वालों ने छत से धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. दहेज के लिए परेशान करने और अत्याचार करने का आरोप भी लगाया गया है. बुधवार को महिला के पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. मृतक महिला की 12 साल पहले इमरान उर्फ सरताज नाम के युवक से शादी हुई थी. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

रामगंज थाना अधिकारी मुनीन्द्र सिंह के मुताबिक मृतक महिला के भाई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. आरोप लगाया है कि मृतका का 12 साल पहले इमरान उर्फ सरताज नाम के युवक से शादी हुई थी. शादी में दहेज का सामान भी दिया गया था. पीड़ित का आरोप है कि शादी के बाद पति इमरान, ससुर मोहम्मद जाहिद, सास समेत अन्य लोग उसकी बहन को परेशान करने लग गए थे. जेवरात और दहेज को अपने कब्जे में ले लिया था. शादी के कुछ दिन बाद ही पति, सास-ससुर और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज लाने के लिए ताने मार मारकर परेशान करना शुरू कर दिया. उसके साथ गलत व्यवहार करके मारपीट करना भी शुरू कर दिया था. घर में नौकरानी की तरह सारा काम करवाते थे और कुछ न कुछ कमी निकालकर मारपीट करते थे. चरित्र को लेकर भी गलत शब्द बोलकर अपमानित करते थे. दुर्व्यवहार करके माता-पिता से रुपए लाने के लिए मजबूर करते थे. शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं दी जा रही थी. पति भी उसके साथ मारपीट किया करता था. षडयंत्र पूर्वक दहेज के लालच में कई बार घर से मारपीट करके निकाल देते थे. टाइम पर खाना-पीना भी नहीं मिलता था. आरोपियों ने दहेज का सामान भी बेच दिया गया.

पढ़ें दहेज लोभी पति ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर किया ये जूर्म, पड़ोसी की मदद से पीड़िता अस्पताल में भर्ती

पीड़ित का आरोप है कि 23 अगस्त को सुबह के समय महिला को उसके पति और सास-ससुर समेत अन्य लोगों ने दो मंजिला छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. गंभीर चोट लगने के कारण महिला की मौत हो गई. पीड़ित की रिपोर्ट पर महिला के पति इमरान, ससुर मोहम्मद जाहिद, सास अंजुम, जुबेर समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें शादी के 3 माह बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, पति समेत ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details