राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन में हुआ महिला का प्रसव, मां सुरक्षित, नवजात की मौके पर मौत - Infant died on the spot after birth

जयपुर के फुलेरा रेलवे स्टेशन पर एक महिला की डिलीवरी का मामला सामने आया है. महिला ने ट्रेन में ही शिशु को जन्म दिया. हालांकि शिशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सुरक्षित है.

Woman delivers baby in Train
ट्रेन में हुआ महिला का प्रसव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2023, 8:08 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 12:00 AM IST

महिला ने ट्रेन में दिया बच्चे को जन्म

जयपुर. जयपुर मंडल के फुलेरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में महिला का प्रसव होने का मामला सामने आया है. महिला सुरक्षित है, लेकिन नवजात शिशु की मौके पर ही मौत हो गई. महिला को रेलवे चिकित्सक की सलाह पर राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज जारी है. गुरुवार सुबह ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस कोच संख्या एस 1 में उत्तर प्रदेश निवासी महिला यात्री रेशमा को प्रसव हुआ.

ट्रेन के फुलेरा स्टेशन आगमन पर महिला यात्री रेशमा को लेबर पेन हुआ. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने महिला को संभाला. लेकिन ट्रेन में ही महिला का प्रसव हो गया. प्रसव होने की सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह, राजेश सिंह, महिला हेड कांस्टेबल ममता, कांस्टेबल कुसुम को साथ लेकर कोच संख्या S1 में पहुंचे. जहां रेलवे अस्पताल के डॉक्टर आनंद तंवर को सूचना देकर बुलवाया गया. महिला यात्री ने एक बच्ची को जन्म दिया. हालांकि शिशु की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

पढ़ें:RPF के कांस्टेबलों ने महिला का स्टेशन पर कराया प्रसव, जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित

रेलवे कर्मचारी और महिला पुलिसकर्मियों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर महिला यात्री रेशमा को राजकीय उप जिला चिकित्सालय फुलेरा में भर्ती करवाया. फुलेरा उपजिला चिकित्सालय के प्रभारी धर्मेंद्र भामू ने बताया कि ट्रेन में महिला पैसेंजर को लेबर पेन स्टार्ट हुआ. ट्रेन फुलेरा से गुजर रही थी. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों ने महिला को संभाला. फुलेरा रेलवे हॉस्पिटल के प्रभारी आनंद तंवर ने बताया कि महिला की ट्रेन में ही डिलीवरी हो गई. डिलीवरी होने के बाद शिशु की मौत हो गई.

Last Updated : Nov 3, 2023, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details