राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमेर की पहाड़ी पर मिला महिला का शव, हत्यारों ने हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर डाला केमिकल

प्रदेश की राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र के हाड़ीपुरा स्थित पहाड़ी पर महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही आमेर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर का मौका मुआयना किया. घटना की गंभीरता का पता इससे भी चलता है कि एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत स्वयं आमेर थाना अधिकारी नंदलाल नेहरा के संग मौका ए मुआयना करने पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए.

By

Published : Mar 15, 2023, 2:24 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 2:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

जयपुर.प्रदेश की राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र के हाड़ीपुरा स्थित पहाड़ी पर महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही आमेर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर का मौका मुआयना किया. घटना की गंभीरता का पता इससे भी चलता है कि एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत स्वयं आमेर थाना अधिकारी नंदलाल नेहरा के संग मौका ए मुआयना करने पहुंचे. घटनास्थल पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए.

प्रथम दृष्टया महिला की हत्या करने के बाद शव पहाड़ी पर फेंका गया है. महिला की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे पर केमिकल डाल दिया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार सुबह पहाड़ी पर टहलने गए स्थानीय निवासी कमल को पास की झाड़ी से बदबू आ रही थी. जब बदबू का पता लगाने के कोशिश की तो देखा झाड़ियों के बीच महिला का शव पड़ा था. महिला का चेहरा बूरी तरह से झुलसा हुआ था. शायद महिला के चेहरे पर केमिकल डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई. इस खबर के फैलते ही स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए. उसी में से किसी ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

पढ़ें :Crime in Jaipur : नाबालिग को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, दो दिन बाद घर छोड़ा

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. महिला का शव करीब तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है. महिला की उम्र लगभग 40 साल की लग रही है. आमेर थाना अधिकारी ने 2 टीमें बनाकर आमेर के आसपास इलाके में पूछताछ करके उस महिला के शिनाख्त की कोशिश कर रही है. विभिन्न थानों में भी दर्ज गुमशुदा महिलाओं की तस्वीर से पहचान मिलाने की कोशिश की जा रही है.

ईटीवी भारत से बातचीत एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत ने बताया कि आमेर क्षेत्र में एक पहाड़ी पर तीन-चार दिन पुराना महिला का शव मिला है. मृतका की उम्र करीब 40 साल की है. महिला के शव को देखने से लगता है कि यह बंगाली, बिहार या आसाम की निवासी हो सकती है. शायद वह घरों में आया का काम करने वाली लग रही है. महिला ने साड़ी और ब्लाउज पहन रखा है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि महिला की हत्या करके यहां पर फेंका गया है.

महिला की पहचान छुपाने के लिए चेहरे पर केमिकल भी डाला गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाके के लोगों में पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. सर्वप्रथम हमारी कोशिश महिला की शिनाख्त करने की है. आमेर थाना इलाके में हांडीपुरा के रैगर मोहल्ले की पहाड़ी पर महिला का शव बरामद हुआ है. हालांकि, एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. जिला पुलिस के आला अधिकारी ने मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए एसएचओ आमेर नंदलाल नेहरा के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनायी है. मामला कुछ भी हो परंतु एक बात तो तय है कि अपराधी के हौसले काफी बढ़ा हुआ लगता है. क्योंकि लाश को कई अन्य इलाके से लाया गया और महिला की पहचान छुपाने के इरादे से केमिकल डालकर उसका चेहरा बिगाड़ दिया है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details