राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के खाचरियावास में बुर्जग मिली महिला कोरोना पॉजिटिव - Rajasthan news

रेनवाल कस्बे से 8 किलोमीटर दूर खाचरियावास गांव में एक बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिसके बाद बुर्जग महिला को सीकर के सांवली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं महिला के परिवार के 12 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया जहां उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं.

खाचरियावास में महिला कोरोना पॉजिटिव, Female corona positive in Khachariwas
खाचरियावास में बुर्जग मिली महिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 18, 2020, 8:46 PM IST

Updated : May 19, 2020, 2:23 PM IST

जयपुर. रेनवाल कस्बे से महज 8 किलोमीटर दूर खाचरियावास गांव में एक 70 साल की महिला कोरोना पाॅजिटिव पाई गई. जिसके बाद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया. महिला कैंसर पीड़ित है और पिछले 20 दिन से सप्ताह में दो दिन जयपुर में एसएमएस और निजी हॉस्पिटल में ईलाज के लिए जा रही थी. शनिवार को महिला की कोरोना जांच की गई थी जिसमें वो पॉजिटिव पाई गई है.

खाचरियावास में बुर्जग मिली महिला कोरोना पॉजिटिव

ब्लॉक सीएमएचओ सुनील धायल ने बताया कि बुर्जग महिला को सीकर के सांवली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. परिवार के 12 लोगों को गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर और 23 लोगों को होम आईसोलेट किया गया है. महिला के संपर्क में आए अन्य 32 लोगों को भी होम आईसोलेट किया गया है. जिसमें रेनवाल तहसील के बधाल पंचायत के पांच लोग भी शामिल है.

पढ़ेंःExclusive: मोदी सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही, 500 बसें राजस्थान और यूपी बॉर्डर पर खड़ी हैं: खाचरियावास

चिकित्सा टीम ने क्वारेंटाइन सेंटर से परिवार के लोगों के सेंपल लिए है. इसके साथ ही गांव को सैनिटाइज भी करवाया गया. महिला के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवा, तहसीलदार गंभीर सिंह और दांतारामगढ़ थानाप्रभारी लालसिंह यादव ने गांव का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं रेनवाल के सरहद पर बसा खाचरियावास गांव में महिला के कोरोना पॉजिटव आने के बाद पुलिस ने सीकर जिले की सीमा को सील कर दिया है. किसी भी व्यक्ति को पूरी पड़ताल के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है. गौरतलब है की रेनवाल व्यापारिक मंडी होने से खाचरियावास सहित कई गांवों के लोग यहां खरीददारी करने आते है.

Last Updated : May 19, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details