चाकसू (जयपुर).चाकसू क्षेत्र के कोटखावदा थाना इलाके में स्थित रलावता गांव में एक विवाहित महिला ने खुदकुशी की है. फिलहाल, महिला के सुसाइड करने का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
कोटखावदा थाना प्रभारी किशोर सिंह भदौरिया के मुताबिक, मृतका ममता मीणा (27) करीब सात साल पहले गांव रलावता में विवाह होकर आई थी. मृतका के पति ने सूचना दी थी, उसकी पत्नी ने घर पर कमरे की अंदर से कुंदी लॉक कर रखी है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो विवाहित फंदे से झूली मिली.