राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: चाकसू में अज्ञात कारणों के चलते महिला ने की खुदकुशी - खुदकुशी

जयपुर के चाकसू में महिला ने अज्ञात कारणों के चलते घर में गुरुवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला कोटखावदा थाना के रलावता गांव की है.

Woman commits suicide  unknown reasons  Chaksu news  jaipur news  crime in jaipur  जयपुर न्यूज  चाकसू न्यूज  खुदकुशी  महिला ने की खुदकुशी
महिला ने की खुदकुशी

By

Published : Apr 23, 2021, 3:25 PM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू क्षेत्र के कोटखावदा थाना इलाके में स्थित रलावता गांव में एक विवाहित महिला ने खुदकुशी की है. फिलहाल, महिला के सुसाइड करने का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

कोटखावदा थाना प्रभारी किशोर सिंह भदौरिया के मुताबिक, मृतका ममता मीणा (27) करीब सात साल पहले गांव रलावता में विवाह होकर आई थी. मृतका के पति ने सूचना दी थी, उसकी पत्नी ने घर पर कमरे की अंदर से कुंदी लॉक कर रखी है. इस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर देखा तो विवाहित फंदे से झूली मिली.

यह भी पढ़ें:धौलपुर: 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार और 1 बाल अपचारी निरुद्ध, बोलेरो और तीन बाइक बरामद

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे के लेकर जयपुर के महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. मृतका की कोविड- 19 की जांच के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. इधर, पीहर पक्ष को भी सूचना देकर पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details