जयपुर. राजधानी में मंगलवार को पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों को जहर खिला दिया और बाद में महिला ने खुद भी जहर खा लिया. विवाहिता और उसके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 साल की बेटी ने जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जयपुर: दो बच्चों सहित महिला ने खाया जहर...तीनों की हुई मौत...पुलिस जांच में जुटी - बच्चों की मौंत
जयपुर में एक विवाहिता ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया. महिला और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्ची ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार भांकरोटा थाना क्षेत्र के बासडी गांव की रहने वाली मृतका सरोज ने मंगलवार सुबह जहर खाकर जान दे दी. इससे पहले उसने अपने दोनों बच्चों 7 वर्षीय संदीप और 6 वर्षीय अनुष्का को भी जहर खिला दिया. जिससे सरोज और संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनुष्का की हालत गंभीर होने से उसे जेके लोन अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन देर शाम इलाज के दौरान मासूम अनुष्का ने भी दम तोड़ दिया.
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मामला गृह क्लेश का लग रहा है. मृतका सरोज का पति गणेश प्राइवेट काम करता है. उसका और उसकी पत्नी सरोज का आए दिन आपस में झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते परिवार में काफी तनाव था. आसपास के रहने वालो ने भी बताया कि उनकी आर्थिक तंगी और अन्य कारणों के चलते उनके घर में हंगामा होता था. लेकिन पारिवारिक कलह का पति पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया की सरोज ने दोनों बच्चों संघ जहर खा लिया. फिलहाल भाकरोटा थाना पुलिस मृतका सरोज के पति गणेश और ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ कर रही है. जांच के बाद ही आगे पूरे मामले में खुलासा होगा.