राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IPL में खेल दिखाने के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम तैयार...टीम के कैप्टन रहाणे क्या चाहते हैं...आप खुद सुनिए - अजिंक्य रहाणे

आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की लगभग पूरी टीम इन दिनों जयपुर हैं. सभी नेट पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं, आगामी वर्ल्ड कप को लेकर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे का कहना है कि हो सकता है कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाए.

IPL के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम तैयार

By

Published : Mar 23, 2019, 8:14 AM IST

जयपुर. आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की लगभग पूरी टीम जयपुर पहुंच चुकी है. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे सहित पूरी टीम नेट पर पसीना बहा रही है. राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला जयपुर में 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगा.
वहीं, आगामी वर्ल्ड कप को लेकर रहाणे का कहना है कि वर्ल्ड कप खेलना हर क्रिकेट खिलाड़ी का एक सपना होता है और वो चाहते हैं कि वो भी वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा बने.


रहाणे ने कहा कि वो लगातार मेहनत कर रहे हैं, जिससे उनके खेल में और निखार आए और इस समय राजस्थान रॉयल्स टीम को शिखर पर ले जाना उनकी पहली इच्छा है.


रहाणे की मानें तो आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन को जरूर देखा जाएगा और उसी के आधार पर हो सकता है कि विश्व कप की टीम भी चुनी जाए. अगर ऐसे में वे राजस्थान रॉयल्स में रहकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित तौर पर आगामी वर्ल्ड कप के लिए उनकी राह आसान हो जाएगी.

IPL के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम तैयार


जाहिर है, आगामी क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द ही किया जाना है. माना जा रहा है कि इस समय भारतीय टीम के मध्यम क्रम में विश्वसनीय बल्लेबाज की कमी देखी जा रही है, जिसे रहाणे पूरा भी कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details