जयपुर. आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की लगभग पूरी टीम जयपुर पहुंच चुकी है. टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे सहित पूरी टीम नेट पर पसीना बहा रही है. राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला जयपुर में 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलेगा.
वहीं, आगामी वर्ल्ड कप को लेकर रहाणे का कहना है कि वर्ल्ड कप खेलना हर क्रिकेट खिलाड़ी का एक सपना होता है और वो चाहते हैं कि वो भी वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का हिस्सा बने.
रहाणे ने कहा कि वो लगातार मेहनत कर रहे हैं, जिससे उनके खेल में और निखार आए और इस समय राजस्थान रॉयल्स टीम को शिखर पर ले जाना उनकी पहली इच्छा है.