जयपुर.राजधानी के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू किया जाएगा, क्योंकि इस महीने में पर्यटन सीजन भी शुरू हो जाता है. ऐसे में प्रदेश भर में पर्यटकों की आवाजाही लगातार जारी रहती है. जिसके अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट के समय-सारणी में भी बदलाव होगा. आमतौर पर हर साल विंटर शेड्यूल में फ्लाइट की संख्या में बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार जयपुर एयरपोर्ट पर ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.
पढ़ें:RCA के नए अध्यक्ष गहलोत ने कहा- सीपी जोशी ने जिम्मेदारी दी है तो क्रिकेट के लिए करूंगा काम
विंटर शेड्यूल में 57 फ्लाइट्स होंगी संचालित
जयपुर एयरपोर्ट से मौजूदा समय में 50 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित हो रही हैं, लेकिन 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हो जाने के बाद से 3 फ्लाइट बंद भी होने जा रही है. ऐसे में कई शहरों से कनेक्टिविटी भी टूट जाएगी. वहीं जयपुर एयरपोर्ट को विंटर शेड्यूल के लागू से बड़ा झटका भी लग सकता है. इसके अलावा अमृतसर, देहरादून, भोपाल, जैसलमेर और आगरा के लिए एक-एक फ्लाइट ही संचालित की जाएंगी.
एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से लागू होगा विंटर शेड्यूल जयपुर से होंगी यह फ्लाइट्स
- जयपुर से मुंबई के लिए 8 फ्लाइट
- जयपुर से हैदराबाद के लिए 6 फ्लाइट
- जयपुर से बेंगलुरु के लिए 6 फ्लाइट
- कोलकाता जयपुर के लिए 4 फ्लाइट
- जयपुर चेन्नई के लिए 1 फ्लाइट
- जयपुर अहमदाबाद के लिए 4 फ्लाइट
- जयपुर पुणे के लिए 3 फ्लाइट
- जयपुर गुवाहाटी के लिए 1 फ्लाइट
- जयपुर वाराणसी के लिए दो फ्लाइट
- जयपुर सूरत के लिए दो फ्लाइट
- जयपुर उदयपुर के लिए दो फ्लाइट