जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के विंटर शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं, जो आज यानी रविवार से लागू हो गए. इस शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई गई है. ऐसे में अब यहां से करीब आधा दर्जन नई फ्लाइट यात्री (Half dozen new flight service from Jaipur) सेवा के लिए उपलब्ध होगी.
बात यह है कि यह फ्लाइट संख्या पिछले साल के करीब ही है. राजस्थान में पर्यटकों की आवक बढ़ने के साथ ही फ्लाइट संचालन बढ़ने की संभावना पहले से ही थी. इस नए शेड्यूल में मौजूदा समय में चल रही 54 घरेलू फ्लाइट्स के संचालन के साथ ही 5 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स के संचालन का भी उल्लेख किया गया है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से कुल 59 फ्लाइटों का संचालन होगा.
जानें किस शहर के लिए कितनी फ्लाइट:शेड्यूल में देश के 18 शहरों के लिए फ्लाइट्स संचालन की जानकारी दी गई. जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, गोवा, इंदौर, लखनऊ, उदयपुर, जैसलमेर, चंडीगढ़, देहरादून, गुवाहाटी और भुवनेश्वर शामिल हैं. सूची में मुंबई के लिए सबसे अधिक 11 फ्लाइट्स, दिल्ली के लिए 9, बेंगलुरु के लिए 5, हैदराबाद के लिए 4, कोलकाता के लिए 3, पुणे के लिए 3, अहमदाबाद के लिए 5, सूरत, उदयपुर और चंडीगढ़ के लिए दो-दो फ्लाइटों के संचालन की जानकारी है. वहीं, गुवाहाटी, लखनऊ, इंदौर, जैसलमेर, चेन्नई, गोवा, भुवनेश्वर, देहरादून के लिए एक-एक फ्लाइट उपलब्ध होंगे.