राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल जारी, जानें किस शहर से भरी जाएंगी कितनी उड़ानें! - Jaipur latest news

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के विंटर शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं, जो आज यानी रविवार से लागू हो गए. इस शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई गई है.

Winter schedule of flights
फ्लाइटों का विंटर शेड्यूल जारी

By

Published : Oct 30, 2022, 8:55 AM IST

जयपुर.जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स के विंटर शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं, जो आज यानी रविवार से लागू हो गए. इस शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइटों की संख्या बढ़ाई गई है. ऐसे में अब यहां से करीब आधा दर्जन नई फ्लाइट यात्री (Half dozen new flight service from Jaipur) सेवा के लिए उपलब्ध होगी.

बात यह है कि यह फ्लाइट संख्या पिछले साल के करीब ही है. राजस्थान में पर्यटकों की आवक बढ़ने के साथ ही फ्लाइट संचालन बढ़ने की संभावना पहले से ही थी. इस नए शेड्यूल में मौजूदा समय में चल रही 54 घरेलू फ्लाइट्स के संचालन के साथ ही 5 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स के संचालन का भी उल्लेख किया गया है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से कुल 59 फ्लाइटों का संचालन होगा.

जानें किस शहर के लिए कितनी फ्लाइट:शेड्यूल में देश के 18 शहरों के लिए फ्लाइट्स संचालन की जानकारी दी गई. जिसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, गोवा, इंदौर, लखनऊ, उदयपुर, जैसलमेर, चंडीगढ़, देहरादून, गुवाहाटी और भुवनेश्वर शामिल हैं. सूची में मुंबई के लिए सबसे अधिक 11 फ्लाइट्स, दिल्ली के लिए 9, बेंगलुरु के लिए 5, हैदराबाद के लिए 4, कोलकाता के लिए 3, पुणे के लिए 3, अहमदाबाद के लिए 5, सूरत, उदयपुर और चंडीगढ़ के लिए दो-दो फ्लाइटों के संचालन की जानकारी है. वहीं, गुवाहाटी, लखनऊ, इंदौर, जैसलमेर, चेन्नई, गोवा, भुवनेश्वर, देहरादून के लिए एक-एक फ्लाइट उपलब्ध होंगे.

इसे भी पढ़ें - जयपुर एयपोर्ट को निजी हाथों में देने पर गहलोत सरकार ने जताई आपत्ति, मुख्य सचिव ने AAI को लिखा पत्र

इंडिगो और एयर एशिया की ओर से 2-2 नई फ्लाइट सेवा शुरू की गई है. वहीं, स्पाइसजेट और गो फर्स्ट ने भी एक-एक नई फ्लाइट शुरू की है. बता दें कि दीपावली के त्योहार पर एयरलाइंस ने किराए में बढ़ोतरी कर दी थी. मुंबई और बेंगलुरु के लिए करीब 20 हजार रुपये से अधिक का किराया वसूला गया. इसके अलावा वाराणसी और अमृतसर के लिए भी फ्लाइट शेड्यूल को मंजूरी दी गई है. लेकिन इन फ्लाइट्स के संचालन पर अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

इधर, दुबई, मस्कट, शाहजहां और बैंकॉक के लिए 5 इंटरनेशनल फ्लाइट्स उपलब्ध होंगे. वहीं, स्पाइसजेट ने किशनगढ़ से मुंबई समेत तीन शहरों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details