राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर इस बार विंटर शेड्यूल यात्रियों के लिए बना आफत - Jaipur News

देश के सभी हवाई अड्डों पर 27 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू हो गया था. लेकिन इस बार विंटर शेड्यूल के अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट का संचालन लगातार खराब रहा. 3 महीने में 300 से ज्यादा विमान जयपुर में देरी से टेकऑफ और लैंड हुए.

जयपुर एयरपोर्ट, Jaipur Airport
जयपुर एयरपोर्ट

By

Published : Feb 1, 2020, 6:17 AM IST

जयपुर. 27 अक्टूबर से शुरू हुए विंटर शेड्यूल में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों का संचालन ठंडा ही रहा है. 3 महीने में 300 से ज्यादा विमान जयपुर में देरी से टेकऑफ और लैंड हुए. जबकि 4 दर्जन विमान रद्द हुए और 1 दर्जन से ज्यादा विमान जयपुर से अहमदाबाद भी डायवर्ट हुए.

यात्रियों के लिए सही नहीं रहा विंटर शेड्यूल

वहीं, अगर विमानों के डायवर्जन की बात की जाए तो 5 दर्जन से अधिक विमान डायवर्ट हुए हैं. इस दौरान सबसे अधिक बार जयपुर से दिल्ली, देहरादून और बेंगलुरु के विमान रद्द किए गए. हर बार रद्द होने के कारण ऑपरेशनल ही बताया गया. एयरलाइंस प्रबंधन का कहना है कि विमान के रद्द होने की जानकारी यात्रियों को समय रहते दे दी जाती है. जिससे यात्रियों को असुविधा ना हो.

90 दिन में दिल्ली की जगह जयपुर उतरे 90 विमान

विंटर शेड्यूल में दिल्ली में कई बार खराब मौसम का असर देखने को मिला. दिसंबर माह के अंत तक की बात की जाए तो अलग-अलग समय में करीब 90 विमान दिल्ली उतरने की जगह जयपुर में उतरे. इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों विमान शामिल थे.

कई फ्लाइट अहमदाबाद डायवर्ट हुई

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दृश्यता शून्य से कम होने के कारण आधा दर्जन से अधिक विमानों को जयपुर नहीं उतारा गया. ऐसे में उन्हें अहमदाबाद डायवर्जन करना पड़ा, क्लीयरेंस के बाद ही दोपहर तक विमान वापस जयपुर पहुंचे. इससे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details