राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कड़ाके की ठंड, जयपुर में टूटा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड - जयपुर का तापमान 3.5 डिग्री दर्ज

राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है. जयपुर में पिछले 5 साल की सर्दी का रिकॉर्ड भी इस बार टूट गया है. जयपुर का तापमान भी 3.5 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग का मानना है, कि प्रदेश में नए साल की शुरुआत बरसात के साथ ही होगी.

Severe cold in Rajasthan,राजस्थान में कड़ाके की ठंड,जयपुर में ठंड, जयपुर में टूटा रिकॉर्ड, सर्दी का रिकॉर्ड
राजस्थान में कड़ाके की ठंड

By

Published : Dec 29, 2019, 8:27 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. सर्दी अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ रही है. शनिवार रात को भी प्रदेश के कई इलाकों का तापमान माइनस में दर्ज किया गया है.

राजस्थान में कड़ाके की ठंड

सीकर के फतेहपुर का तापमान -4 डिग्री चला रहा है. सीकर का तापमान -1 डिग्री और माउंट आबू, जोबनेर का तापमान भी -1 पॉइंट 5 डिग्री तक चला गया है. इसके साथ ही अब प्रदेश के किसानों की चिंता बढ़ चुकी है, क्योंकि फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

पढ़ें:अलविदा 2019 : झालावाड़ में बारिश ने मचाई थी भयंकर तबाही, आज भी नहीं भूले लोग

मौसम विभाग का मानना है, कि प्रदेश में जैसे-जैसे दिसंबर खत्म होगा वैसे- वैसे तापमान में और कमी देखने को मिलेगी. 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच हल्की बरसात के साथ बिजली चमकने की संभावना है. मौसम विभाग ने 30 दिसंबर तक प्रदेश में तेज घना कोहरा और शीतलहर की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details