कोठपूतली (जयपुर). लॉकडाउन के इस समय में जब सभी लोग घरों के अंदर हैं. ऐसे में जंगली जानवर शहरी इलाकों में आने लगे हैं. कोटपूतली में भी बिल्ली जैसा दिखने वाला जंगली जानवर बिज्जू रिहायशी इलाके में घुस आया. घंटों की मशक्कत के बाद वनविभाग की टीम ने इसे पकड़ा.
बता दें, कि कोटपूतली के छोटा बाजार इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जंगली जानवर बिज्जू एक घर में घुस गया. घटना बीती रात की है, लोगों के मुताबिक इस इलाके में एक नहीं बल्कि दो-तीन बिज्जू घूम रहे हैं. बीती रात भी ये एक गली से निकल कर घर में घुस गया. लोगों ने बताया कि इसने एक बच्चे को अपने नाखूनों से खरोंच भी दिया. फौरन पुलिस और वनकर्मियों को सूचना दी गई, लेकिन रात होने की वजह से इसे पकड़ा नहीं जा सका. सुबह वनकर्मियों ने जाल बिछाकर इसे पकड़ा. हालांकि इसे पकड़ने के लिए घंटों तक पसीना बहाना पड़ा.