राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जीव बिज्जु, लोगों में दहशत - कोरोना वायरस

कोटपूतली के छोटा बाजार इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जंगली जानवर बिज्जू एक घर में घुस गया. घटना बीती रात की है, लोगों के मुताबिक इस इलाके में एक नहीं बल्कि दो-तीन बिज्जू घूम रहे हैं. बीती रात भी ये एक गली से निकल कर घर में घुस गया. लोगों ने बताया कि इसने एक बच्चे को अपने नाखूनों से खरोंच भी दिया.

jaipur news, Wild bucks, जयपुर न्यूज, जंगली जीव
रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जीव बिज्जु

By

Published : Apr 22, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 3:33 PM IST

कोठपूतली (जयपुर). लॉकडाउन के इस समय में जब सभी लोग घरों के अंदर हैं. ऐसे में जंगली जानवर शहरी इलाकों में आने लगे हैं. कोटपूतली में भी बिल्ली जैसा दिखने वाला जंगली जानवर बिज्जू रिहायशी इलाके में घुस आया. घंटों की मशक्कत के बाद वनविभाग की टीम ने इसे पकड़ा.

रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जीव बिज्जु

बता दें, कि कोटपूतली के छोटा बाजार इलाके में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब जंगली जानवर बिज्जू एक घर में घुस गया. घटना बीती रात की है, लोगों के मुताबिक इस इलाके में एक नहीं बल्कि दो-तीन बिज्जू घूम रहे हैं. बीती रात भी ये एक गली से निकल कर घर में घुस गया. लोगों ने बताया कि इसने एक बच्चे को अपने नाखूनों से खरोंच भी दिया. फौरन पुलिस और वनकर्मियों को सूचना दी गई, लेकिन रात होने की वजह से इसे पकड़ा नहीं जा सका. सुबह वनकर्मियों ने जाल बिछाकर इसे पकड़ा. हालांकि इसे पकड़ने के लिए घंटों तक पसीना बहाना पड़ा.

पढ़ेंःजयपुरिया अस्पताल को Corona मरीजों से मुक्त रखने के लिए कालीचरण ने CM को लिखा पत्र

ऐसे ही कई बिज्जू कोटपूतली के कृष्णा टाकीज इलाके में भी घूमते देखे गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग को कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वनकर्मियों का कहना है, कि कई बार भोजन की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं. इसी हफ्ते कोटपूतली के पास ही पुरुषोत्तमपुरा में एक पैंथर का शव भी मिला था. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया था, कि 6 साल की इस मादा पैंथर की मौत भूख प्यास से हो गई थी.

Last Updated : Apr 22, 2020, 3:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details