राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः जोबनेर की ग्राम पंचायत ढाणी बोराज में पत्नी ने पति को सौंपी पंचायत की कमान - जोबनेर के नवनिर्वाचित सरपंच भैरूराम देगड़ा

नवगठित पंचायत समिति जोबनेर के ग्राम पंचायत ढाणी बोराज में नवनिर्वाचित सरपंच भैरूराम देगड़ा को उनकी पत्नी पूर्व सरपंच मंजू देवी देगड़ा ने पंचायत का कार्यभार सौंपा. सरपंच भैरूराम देगड़ा ने कहा कि पहले मेरी पत्नी मंजू देगड़ा ने गांव में चहुंमुखी विकास करवाया था, लेकिन समय की कमी के चलते कुछ काम अधूरे रह गए थे उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

rajasthan political news, राजस्थान की राजनीतिक खबर
पत्नी ने पति को सौंपी पंचायत की कमान

By

Published : Oct 18, 2020, 7:43 PM IST

जोबनेर (जयपुर). नवगठित पंचायत समिति जोबनेर के ग्राम पंचायत ढाणी बोराज में नवनिर्वाचित सरपंच भैरूराम देगड़ा को उनकी पत्नी पूर्व सरपंच मंजू देवी देगड़ा ने पंचायत का कार्यभार सौंपा. पंचायत मुख्यालय पर पदभार ग्रहण और अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. पंचायत मुख्यालय में पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्वाचित सरपंच से पूजा-अर्चना करवाई गई. इसके बाद निवर्तमान सरपंच मंजू देवी देगड़ा ने अपने पति भैरूराम देगड़ा को सरपंच का चार्ज सौंपा.

पत्नी ने पति को सौंपी पंचायत की कमान

सरपंच भैरूराम देगड़ा ने जनता को निष्पक्षता के साथ विकास का विश्वास दिलाया. समारोह में कोविड-19 के के तहत सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना की गई. कार्यक्रम में पंच सरपंचों का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया गया. ग्रामीणों ने गांव की मुख्य समस्याओं के बारे में सरपंच को अवगत कराया. वहीं, सरपंच भैरूराम देगड़ा ने कहा कि पहले मेरी पत्नी मंजू देगड़ा ने गांव में चहुंमुखी विकास करवाया था, लेकिन समय की कमी के चलते कुछ काम अधूरे रह गए थे उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

पढ़ेंः प्रतापगढ़ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी फरार

भैरूराम देगड़ा ने कहा कि गांव में परिवहन की मुख्य समस्या मेरे सामने सबसे बड़ी चुनौती है. ग्राम पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए रोडवेज बस सेवा का संचालन करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी. भैरूराम देगड़ा ने कहा इससे पहले जब मेरी पत्नी सरपंच थी तब पानी, सड़कों, खाद भंडारण गोदाम, आंगनबाड़ी, वृक्षारोपण आदि को लेकर काम कराए गए. अभी कुछ ढाणियों में पानी की परेशानी है और कुछ पुरानी लाइनें हैं जिससे पानी सप्लाई में दिक्कत होती है उसे ठीक कराया जाएगा.

पढ़ेंःगुर्जर महापंचायत ने सरकार को दिया 31 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम, समझौते की पालना नहीं हुई तो 1 नवंबर से आंदोलन

बीसलपुर का पानी भी गांव में पहुंचाने के लिए काम किया जाएगा. साथ ही एक ऊंची टंकी बनवा कर पानी की दिन में सप्लाई हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी.
ग्राम विकास अधिकारी मंगलाराम स्वामी ने सरपंच को पंचायत की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर ग्राम पंचायत आसलपुर सरपंच सरला कुमावत, पंचायत सहायक बाबूलाल योगी, सोन कुमार, उप सरपंच नंदकिशोर चुंडावत, नरेगा सचिव हनुमान सारस्वत आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details