राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में पति की मौत के बाद पत्नी ने दो बच्चों के साथ खाया जहर - जयपुर न्यूज

चाकसू में पति की मौत के बाद डिप्रेशन में आई पत्नी ने अपने 2 बच्चों साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया है. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया है.

Chaksu news, Chaksu police, Wife ate poison
चाकसू में पति की मौत के बाद पत्नी ने दो बच्चों के साथ खाया जहर

By

Published : Nov 6, 2020, 1:12 PM IST

चाकसू (जयपुर).पति की मौत के बाद डिप्रेशन में आई मृतक की पत्नी ने अपने परिवार के 2 बच्चों साथ स्वयं ने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया है. इस घटना की खबर मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं पुलिस अधिकारी घटना के बाद पूरे मामले की जांच की बात कह रही है. जानकारी के अनुसार कस्बे के वार्ड-19 निवासी 40 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान बुधवार को जयपुर के आरयूएचएस अस्पताल में युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मौत हो गई थी. गुरुवार को ज्योही ही मृतक युवक की पत्नी को घटना की जानकारी मिली तो दो बच्चो के साथ घर में जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया. इससके बाद सभी को चाकसू के सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.

चाकसू सेटेलाइट अस्पताल प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापति के अनुसार महिला का सवाई मानसिंह और दोनों बच्चों का जेके लोन अस्पताल में उपचार जारी है. नजदीकी लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कैलाश (40) पुत्र गोपाल कुमावत मेडिकल की दुकान करता था. उसके पिता सेवानिवृत्त कम्पाउण्डर है. वह दो भाइयों में छोटा था. युवक का बड़ा भाई भी मेडिकल की दुकान करता है. वह चार-पांच दिन से बीमार था.

यह भी पढ़ें-गुर्जर आरक्षण आंदोलन के 5वें दिन भी नहीं निकला कोई हल, दूसरे खेमे ने की आंदोलन समाप्त करने की अपील

स्थानीय पुलिस सहायक थाना प्रभारी चाकसू के अनुसार जयपुर में इलाज के दौरान मौत की सूचना के बाद पत्नी कांता ने घर पर अपनी 13 वर्षीय बेटी जाह्नवी और डेढ़ साल के मासूम कुश के विषाक्त सेवन करने की सूचना मिली थी. पुलिस पहुंची उससे पहले ही उनको जयपुर रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद घर में कोहराम मचा गया और गमी के बाद विषाक्त सेवन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details