राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर में मामा ने विधवा भांजी का किया कत्ल, आत्महत्या का प्रयास असफल - murder in Jaipur

जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है (Widow killed by Maternal Uncle in Jaipur). यहां मां बाप और 3 साल के बेटे के साथ रह रही महिला का उसके मामा ने तार से गला घोंटकर कत्ल कर दिया. मंगलवार सुबह की ये घटना है.

(Widow killed by Maternal Uncle in Jaipur
मामा ने विधवा भांजी का किया कत्ल

By

Published : Jan 3, 2023, 12:29 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 3:07 PM IST

मामा ने विधवा भांजी का किया कत्ल

जयपुर.24 साल की महिला के कत्ल के बाद आरोपी ने खुद को भी मारना चाहा लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया (Widow killed by Maternal Uncle in Jaipur). बेटी को जमीन पर पड़ा देख परिवार ने पुलिस को तुरंत सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने आरोपी को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. आरोपी का उपचार चल रहा है. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं.

छेड़छाड़ को लेकर बातचीत थी बंद-जवाहर सर्किल थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी विजय मीणा ने कुछ दिन पूर्व मृतका चांदनी से छेड़छाड़ की थी. जिसके चलते मृतका के माता-पिता ने आरोपी से झगड़ा भी किया था और तभी से आरोपी व पीड़ित पक्ष में बातचीत बंद थी. मृतका का एक 3 साल का बेटा भी है. मृतका के माता-पिता किसी काम से बाहर गए थे और जब वापस लौटे तो कमरे में केवल चांदनी का बेटा सोता हुआ मिला.

मृतका को कमरे में ना पाकर उसके माता-पिता ने उसे आसपास सब जगह ढूंढा और अंत में जब आरोपी विजय के कमरे में खिड़की से झांका तब जाकर वारदात का खुलासा हुआ. महिला जमीन पर बेसुध दिखी और आरोपी आत्महत्या की कोशिश करता दिखा. परिजनों के चिल्लाने पर मकान मालिक और आसपास रहने वाले लोग दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसे. इस दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों के सहयोग से विजय मीणा को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया (murder in Jaipur).

फिलहाल विजय की स्थिति स्थिर बनी हुई है और उसका उपचार जारी है. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस को कमरे में एक तार मिला है, जिससे गला घोटकर चांदनी की हत्या की गई है.आरोपी विजय मृतका की चाची का भाई है, जो रिश्ते में मृतका का मामा लगता है. आरोपी मालवीय नगर स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता है. फिलहाल प्रकरण में पुलिस की जांच जारी है.

डेढ़ महीने से रह रहा था परिवार- डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि मृतका चांदनी मीणा (24) मालवीय नगर सेक्टर-8 की रहने वाली थी. डेढ़ महीने पहले ही चांदनी और उसके माता-पिता ने मालवीय नगर सेक्टर-8 में धर्मेन्द्र खत्री का मकान किराए पर लिया था. जिसमें 2 कमरे थे. एक कमरे में चांदनी व उसके माता-पिता और दूसरे कमरे में रिश्ते में मामा लगने वाला विजय नामक युवक रह रहा था. कुछ वर्ष पूर्व चांदनी कि पति की मृत्यु हो जाने के बाद से चांदनी अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी (Murder of widow). चांदनी जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित एक मॉल में कपड़े के शोरूम में काम करती थी. जबकि उसकी मां एक अस्पताल में काम करती है और पिता बाइक टैक्सी चलाते हैं.

पढ़ें- श्रद्धा हत्याकांड से आइडिया लेकर ताई को लगाया ठिकाने, मार्बल कटर से 10 टुकड़ों में काटकर जंगल में गाड़ा

Last Updated : Jan 3, 2023, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details