राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Wheat procurement on MSP: 20 मार्च से समर्थन मूल्य पर होगी गेहूं की खरीद, ऑनलाइन पंजीयन शुरू - गेहूं खरीद का कार्य ऑनलाइन

राजस्थान में गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 20 मार्च से शुरू होगी. खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन शुरू कर दिया गया है.

wheat procurement on MSP from 20 March, online registration begins
Wheat procurement on MSP: 20 मार्च से समर्थन मूल्य पर होगी गेहूं की खरीद, ऑनलाइन पंजीयन शुरू

By

Published : Mar 16, 2023, 8:23 PM IST

जयपुर.प्रदेश में 20 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू होगी. इसके लिए ऑनलाइन पंजीयन भी शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले कोटा संभाग में खरीद होगी. यह जानकारी खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार को दी.

खाचरियावास ने बताया कि प्रदेश में क्रय केन्द्रों पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद 20 मार्च से शुरू होगी. गेहूं का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है. खाचरियावास ने बताया कि खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए जिला कलेक्टरों और क्रय एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. खाचरियावास ने बताया कि राज्य में प्रथम चरण में कोटा संभाग के 57 केन्द्रों पर 20 मार्च से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी. शेष जिलों में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी.

पढ़ें:दलहन-तिलहन MSP खरीद की पंजीयन सीमा 20 प्रतिशत बढ़ाई, 14 जिलों के 11562 किसानों को मिलेगा लाभ

खाचरियावास ने बताया कि प्रदेश में गेहूं खरीद का कार्य ऑनलाइन किया जाएगा. जिसका लिंक खाद्य विभाग की वेबसाइट http://food.raj.nic.in पर गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन के नाम से उपलब्ध है. पंजीकरण 15 मार्च से शुरू हो चुका है. किसान ऑनलाइन पोर्टल पर 25 जून तक सुबह 7 से शाम 7 बजे तक स्वयं या अन्य माध्यम से पंजीयन करवा सकते हैं. पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड अनिवार्य है. जनआधार कार्ड में अंकित नामों से किसी भी नाम एवं जिस नाम से गिरदावरी होगी, उसी के नाम से पंजीकरण मान्य होगा.

पढ़ें:समर्थन मूल्य पर खरीद : मंडी में मिल रहे ज्यादा दाम, किसानों के MSP पर फसल बेचने को लेकर बना संशय

खाद्य मंत्री ने बताया कि पंजीकरण के दौरान किसान को भूमि संबंधी दस्तावेज व बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी लगानी होगी. किसान को पोर्टल पर क्रय केन्द्र चुनने का विकल्प भी दिया गया है. पंजीकरण करवाने के बाद तुलाई का दिन व खरीद की मात्रा संबंधित केन्द्र पर लाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना भेजी जाएगी. यदि किसान किसी कारण से निर्धारित तारीख को क्रय केन्द्र नहीं पहुंचता है, तो वह आगामी 10 दिन में अपनी फसल कभी भी तुलवा सकता है. तुलाई के बाद रसीद की एक प्रति किसान को भी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details