जयपुर.पौराणिक कथाओं के अनुसार शनिदेव की माता संज्ञा भोलेनाथ की बहुत बड़ी भक्त थी. जब शनिदेव अपनी मां के गर्भ में पल रहे थे. उनकी माता दिन रात शिव जी की आराधना में लगी रहती थी, लेकिन वह शनि के पिता सूर्य का ताप सहन नहीं कर पायी. जिससे शनिदेव का रंग रूप काला हो गया. अपने पति के ताप से बचने के लिए संज्ञा अपनी ही छाया स्वर्णा को पति सूर्यदेव और पुत्र शनिदेव के पास रहने का आदेश देकर स्वयं अपने पिता के यहां चली गयी.
संज्ञा के जाने के बाद सूर्यदेव और शनिदेव इस बात को समझ नहीं पाए कि वह केवल संज्ञा की छाया है. स्वर्णा और सूर्यदेव के कुल पांच पुत्र और तीन पुत्रियां हुई. कहा जाता है कि शुरुआत में स्वर्णा शनिदेव का पूरा ख्याल रखती. किन्तु बाद में वह एकदम बदल गयी और शनिदेव की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं देती थी. शनिदेव इस बात से दुखी रहने लगे.
पढे़ं- आखिर क्यों भगवान विष्णु ने दिया मां लक्ष्मी को श्राप
एक दिन जब स्वर्णा अपने बच्चों को खाना खिला रही थी. तब शनिदेव ने भी उससे खाना मांगा, किन्तु वह उनकी बात अनसुनी कर रही थीं. तभी क्रोध में आकर शनिदेव ने अपना एक पैर उठाकर उन को मारने की कोशिश की. तभी पलट कर उसने शनिदेव को श्राप दे दिया कि शनि तुम्हारा एक पैर फौरन टूट जाएगा.