जयपुर.प्रदेश के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. वर्तमान में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 48 घंटों में तापमान में तीन से 5 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. साथ ही बताया गया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 14 फरवरी के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी 48 घंटों के दौरान वापस उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है. वहीं, 14 से 15 फरवरी से तापमान में वापस बढ़ोतरी होने की बात कही जा रही है. फिलहाल प्रदेश में धीरे-धीरे सर्दी कम हो रही है. हालांकि, सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलने से सर्दी का अहसास हो रहा है.
न्यूनतम तापमान-प्रदेश में न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 16.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 11 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 14.4 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 12.8 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 16.5 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 13.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 12.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 17.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 12.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 12.1 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 12.2 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 18.5 डिग्री सेल्सियस, पाली में 13.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 14.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस,