जयपुर. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए हुए हैं. धनखड़ ने सीधे पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान जगदीप धनखड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनके घर आया हूं और वह मेरे मार्गदर्शक भी हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने की पूर्व मंत्री भंवरलाल से मुलाकात धनकड़ ने कहा कि मेरे जीवन के हर मौके पर भंवरलाल शर्मा ने मुझे चेताया और समझाया है. ये मेरे जीवन का एक अभिन्न अंग भी हैं. धनखड़ ने कहा कि औज मैं अपने दिन की शुरुआत इनका आशीर्वाद लेकर कर रहा हूं. यह अपना आशीर्वाद व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि, राष्ट्रहित और जनकल्याण के लिए देते हैं.
पढ़ें- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ पहुंचे जयपुर, निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल
इसके साथ ही धनकड़ ने बताया कि मेरा और पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा का रिश्ता करीब 40 वर्ष पुराना है. ऐसे में मैं इनका आशीर्वाद लेने यहां पहुंचा हूं. मैंने इनको पूरे परिवार के साथ कोलकाता आने का निमंत्रण भी दिया है. जिसके बाद जगदीप धनखड़ अब केंद्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल से मिलने उनके घर भी रवाना हो गए. आपको बता दें कि इससे पहले कल भी राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा के घर जाकर उनसे भी मुलाकात की थी.