जयपुर. डीजीपी उमेश मिश्रा ने मंगलवार को सभी रेंज आईजी और जिला एसपी के साथ अपने कार्यकाल की दूसरी क्राइम मीटिंग ली. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर रेंज आईजी व जिला एसपी की राय जानी गई. इसके साथ ही डीजीपी की ओर से कानून व्यवस्था व पेंडेंसी को लेकर भी अनेक दिशा निर्देश दिए गए. मीटिंग के दौरान डीजीपी उमेश मिश्रा ने एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रत्येक जिला एसपी को अपने-अपने जिले में एक थाने का चयन करने के लिए कहा है, जहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया (pilot project of weekly off for policemen) जाएगा.
3 से 4 दिन में थाने चुनेंगे एसपी: पायलट प्रोजेक्ट के रूप में थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए डीजीपी उमेश मिश्रा ने प्रत्येक जिले के एसपी को 3 से 4 दिन के अंदर सभी थाने और चौकियों में तैनात पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इन सभी थाने और चौकियों में नफरी की कमी को पूरा किया जाएगा. इसके बाद 14 जनवरी से साप्ताहिक अवकाश देना शुरू किया जाएगा.
पढ़ें:पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी खबर, तनाव मुक्त रखने के लिए साप्ताहिक अवकाश देने की तैयारी में विभाग