राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

WEATHER UPDATE: प्रदेश का अधिकतम औसत तापमान 40 डिग्री के पार, 8 से 11 अप्रैल के बीच मौसम रहेगा शुष्क - Rise in temperature

प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. इसी बीच मौसम के तीखे तेवर भी आमजन को सता रहे हैं, और लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. प्रदेश में बीते 3 दिनों के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो यह बढ़कर 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.

मौसम की जानकारी,  जयपुर न्यूज़,  तापमान में बढ़ोतरी,  राजस्थान न्यूज़,  Weather information,  Jaipur News,  Rise in temperature,  Rajasthan News
तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार

By

Published : Apr 8, 2020, 9:45 AM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. इसी बीच सूरज के तीखे तेवर भी आमजन को सताने लगे हैं. तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. प्रदेश में बीते 3 दिनों के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो यह बढ़कर 40 डिग्री के पार भी पहुंच गया है.

तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार

वहीं मंगलवार को प्रदेश के मुख्य शहरों में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सबसे जयादा तापमान बाड़मेर जिले में 40.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो, यहां भी दिन का तापमान बढ़कर 38 डिग्री पर पहुंच गया है. वैसे मंगलवार को प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री से अधिक की ही दर्ज किया गया है. मंगलवार को केवल श्रीगंगानगर में ही दिन का तापमान ही 30 डिग्री के नीचे यानि 28.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

हालांकि मंगलवार को देर शाम प्रदेश के कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी और हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई, लेकिन इसका तापमान पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा. मंगलवार रात के तापमान की बात करें तो में सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर जिले में 25 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही ज्यादातर शहरों में रात का तापमान बढ़कर 20 डिग्री के आस-पास दर्ज किया गया है. राजधानी जयपुर में भी रात का तापमान 22.4 डिग्री और श्रीगंगानगर में रात का तापमान 20 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया.

हालांकि प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो 8 से 11 मार्च के बीच मौसम शुष्क बना रहगा. इस दौरान प्रदेश के दिन के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री का उछाल देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details