जयपुर. प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी है. इसी बीच सूरज के तीखे तेवर भी आमजन को सताने लगे हैं. तापमान में बढ़ोतरी के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. प्रदेश में बीते 3 दिनों के अधिकतम तापमान की बात की जाए तो यह बढ़कर 40 डिग्री के पार भी पहुंच गया है.
वहीं मंगलवार को प्रदेश के मुख्य शहरों में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सबसे जयादा तापमान बाड़मेर जिले में 40.5 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो, यहां भी दिन का तापमान बढ़कर 38 डिग्री पर पहुंच गया है. वैसे मंगलवार को प्रदेश में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 35 डिग्री से अधिक की ही दर्ज किया गया है. मंगलवार को केवल श्रीगंगानगर में ही दिन का तापमान ही 30 डिग्री के नीचे यानि 28.5 डिग्री दर्ज किया गया है.