राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Weather update: प्रदेश में सूर्य देव के तेवर तीखे, अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी

राजस्थान में तापमान में बढ़ोतरी के बीच सूर्यदेव के (increase in maximum temperature) तेवर भी तीखे हो रहे हैं. सभी जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Weather update in Rajasthan,  increase in maximum temperature
अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी.

By

Published : May 10, 2023, 5:54 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में सूर्य देव के तेवर तीखे हो रहे हैं. गर्मी में बढ़ोतरी के साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटे में बाड़मेर का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और डूंगरपुर का 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक जयपुर समेत प्रदेश भर में चिलचिलाती धूप देखने को मिल रही है. 20 मई के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर में हवाओं में बदलाव के कारण दक्षिण पश्चिमी मानसून हवाओं का गुजरात के रास्ते से आगमन होने की संभावना है. जिसकी वजह से राजस्थान समेत उत्तर भारत में फिर से बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं.

अधिकतम तापमानःप्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 39.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 40.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 40.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 38.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 38.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसी प्रकार सीकर में 37.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40.6 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 41.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 35 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 43 डिग्री सेल्सियस, पाली में 38.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है.

पढ़ेंः Rajasthan weather update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 18 जिलों में बारिश का अनुमान

वहीं, जोधपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 41.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 40.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 38.9 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 40.9 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 37 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 41.7 डिग्री सेल्सियस, बारां में 40.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. डूंगरपुर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 37 डिग्री सेल्सियस, जालोर में 42.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 41 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 36.4 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 41 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 37 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. आगामी दिनों में राजस्थान में अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है. तेज धूप के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. तेज गर्मी में लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल होने लगा है. लोग गर्मी से राहत पाने के लिए शीतल पेय का उपयोग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details