राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौसम का बदला-बदला सा मिजाज; बीकानेर में बूंदाबांदी के बाद रात के तापमान में गिरावट, चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री पर - बीकानेर में बूंदाबांदी

प्रदेश में मानसून की विदाई हो चुकी है. इसके बावजूद बीकानेर में गुरुवार को हल्की बूंदाबांदी हुई. बूंदाबांदी की वजह से रात के तापमान में भी कमी आई. इसके साथ ही प्रदेश में माउंट आबू का तापमान सबसे कम तापमान 14 डिग्री पर है. वहीं दिन के तापमान के अनुसार चूरू सबसे गर्म जिला है.

jaipur news weather of rajasthan update of rajasthan weather जयपुर मौसम विभाग राजस्थान के मौसम का हाल जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 18, 2019, 11:42 AM IST

जयपुर.प्रदेश में मानसून की विदाई के कई दिन बाद पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. वहीं रात के तापमान में भी गिरावट आने से अब रातें सर्द होने लगी है. बीती रात प्रदेश के बाड़मेर का तापमान 24.28 डिग्री रहा था, जो कि सबसे अधिक था. इसके साथ ही जैसलमेर का तापमान 24 डिग्री रहा.

प्रदेश में रात के तापमान में आ रही गिरावट

प्रदेश में रात का तापमान सबसे कम केवल माउंट आबू में है. यहां का तापमान रात में 14 डिग्री तक हो जाता है. वहीं सीकर में भी तापमान 16 डिग्री, चित्तौड़गढ़ और डबोक में 18 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है. दिन के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश का दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री के बीच बना हुआ है.

पढ़ें- सर्दी के मौसम की शुरुआत में तापमान में नहीं कोई गिरावट, राजधानी में दिन का तापमान 35 डिग्री के पार

आपको बता दें कि चूरू जिला इस समय सबसे गर्म जिला है. चूरू का तापमान 39 डिग्री है. राजधानी का तापमान भी 35 डिग्री के ऊपर ही बना हुआ है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि दीपावली के बाद ही तापमान में कमी देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details