जयपुर.राजस्थान में जहां मानसून ने इस बार अपनी दस्तक काफी धीरे दी थी. वहीं जाता हुआ मानसून उस कमी को पूरा कर गया. ऐसे में ये बारिश भी लोगों के लिए काफी आफत बन गई. जहां प्रदेश में कई सालों से कुछ झीलों में पानी देखने को नहीं मिला था. वहीं इस बार उन सभी झीलों में पानी लबालब देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस बार औसत से करीब 40% तक ज्यादा बारिश हुई हुई है.
वहीं, राजधानी में दिन के तापमान में उछाल देखने को मिलती है. लेकिन अल सुबह और रात को हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार जल्द ही प्रदेश में सर्दी का मौसम भी शुरू होने वाला है. साथ ही चूरू इस समय प्रदेश का सबसे गर्म शहर बना हुआ है. चूरू जिले में दिन का तापमान 36 डिग्री बना रहता है.